Seema Haider: कहानी इतनी सीधी और सरल नहीं है जितनी लगती है,क्यों?
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
सीमा हैदर या फिर सीमा ठाकुर, लव स्टोरी या फिर साजिश की थ्योरी, प्यार या फिर पाकिस्तान का जासूसी वाला वार. ऐसे कई सवाल सीमा के नाम से जुड़े हुए हैं वो सीमा जो अपने चार बच्चों के साथ पाकिस्तान की सीमा को लांघकर भारत आ गई.
सीमा हैदर के सोशल मीडिया अकाउंट से सनसनीखेज खुलासे हुए है. फरवरी 2022 में सीमा हैदर ने इंस्टाग्राम अकाउंट बनाया था, डेढ़ साल में 9 बार सीमा हैदर ने अपना यूजर नेम बदला. सचिन सहित 16 लोगों को फॉलो करती थी. भारत की खबरों के लिए ANI न्यूज़ एजेंसी को करती थी फॉलो. बाकी फॉलोवर्स में ज्यादातर हिंदू धर्म से जुड़े इंस्टा अकाउंट थे. बागेश्वर धाम और महादेव से जुड़े अकाउंट भी फॉलो करती थी. भारत की खबरों के लिए ANI ट्रैंडिग फॉलो करती थी.
सीमा की प्रेम कहानी या साजिश?
अब यूपी एटीएस एक्शन में आ गई है. वॉट्सऐप चैप और तमाम सबूतों के आधार पर पूछताछ की तैयारी है
सीमा के आईडी कार्ड हाई कमीशन भेज दिए गए हैं. सीमा की इस प्रेम कहानी और भारत में एंट्री लेने के पूरे एपिसोड में साजिश का एंगल देखा जा रहा है क्योंकि सीमा के परिवार का पाकिस्तानी आर्मी से सीधा ताल्लुक है.
चाचा पाकिस्तान आर्मी में सूबेदार
सीमा हैदर के चाचा पाकिस्तान आर्मी में सूबेदार हैं. सीमा का भाई पाकिस्तानी सैनिक है. पाकिस्तानी नागरिक सीमा से सिर्फ यूपी एटीएस ही नहीं बल्कि तमाम सुरक्षा एजेंसियां पूछताछ करेंगी. एक तरफ सीमा से जांच एजेंसियां पूछताछ कर रही हैं दूसरी तरफ पाकिस्तान में भी सीमा के इस कदम के खिलाफ गुस्सा फूट रहा है.
सीमा हैदर पर किसी को क्यों नहीं हुआ शक?
पबजी… कहने को ये एक गेम है जिसमें दुनिया के किसी भी कोने में बैठा शख्स इस खेल का हिस्सा बन सकता है. यही पबजी सीमा और सचिन की मोहब्बत का प्लेटफॉर्म बना जहां दोनों शुरू में खिलाड़ी थे लेकिन बातचीत का सिलसिला शुरू हुआ तो बात दूर निकल गई. वो साल था 2020 जब कोरोना में लॉकडाउन के वक्त सीमा ने घर में रहकर पबजी खेलना शुरू किया था.
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सीमा और सचिन ने पहले नेपाल में मुलाकात की और फिर दोनों ने शादी का फैसला किया. सबसे बड़ी चुनौती थी पाकिस्तान से सीमा का भारत आना. नेपाल से भारत में दाखिल होना आसान था और इसलिए नेपाल को चुना गया.
यूपी पुलिस के मुताबिक, सीमा हैदर ने भारत आने के लिए यूट्यूब में वीडियो देखना शुरू किए. भारत आने के लिए सीमा सबसे पहले दुबई गई और 11 मई को दुबई से नेपाल आई. नेपाल से बस में बैठकर सीमा 13 मई को दिल्ली आई. पुलिस के मुताबिक सीमा हैदर पर किसी का शक इसलिए नहीं हुआ क्योंकि वो अपने चार बच्चों के साथ थी. इतना ही नहीं भारत आने से पहले सीमा पाकिस्तान में अपना घर बेचकर आई हैं.
कैसे शुरू हुई दोनों की प्रेम कहानी?
बताया जा रहा है कि दोनों के बीच ऑनलाइन गेम पबजी खेलते-खेलते प्यार हो गया। इस गेमिंग एप पर दोनों ने नंबर एक्सचेंज कर लिए। इसके बाद पाकिस्तान की रहने वाली महिला सीमा ग्रेटर नोएडा के रहने वाले सचिन के प्यार में अपने चार बच्चों के साथ तीन देशों की सरहद पार कर भारत खिंची चली आई। इसके बाद सीमा ने हिंदू रीति-रिवाज से सचिन मीणा के साथ शादी कर ली।
इस मामले में सचिन मीणा के गांवों के लोगों से जब बात की गई, तो लोगों का कहना है कि वो सीमा हैदर गांव में ही रखना चाहते हैं। हाल ही में जागरण डॉट कॉम की टीम सीमा-सचिन की प्रेम कहानी के बारे में गांववालों से बातचीत करने पहुंची थी। ज्यादातर गांववालों का कहना है कि सीमा हैदर को यहां कि नागरिकता मिलनी चाहिए। वो अब हिंदू बन चुकी है।
- यह भी पढ़े……..…………………………………..
- खुंझवा मुखिया के मुहल्ले में मुख्य सड़क पर बहता है नाले का गंदा पानी
- सिसवन की खबरें : 9 सूत्री मांगों को लेकर आशा कार्यकर्ता एव फैसिलिलेटर्स का अनिश्चितकालिन हड़ताल जारी
- 1857@मंगल पांडे ने ‘सिपाही विद्रोह’ से स्वतंत्रता की अलख जगाई थी,कैसे?
- कानपुर में थानाध्यक्ष पर 10 हजार रिश्वत लेने का आरोप