निर्भया केस की वकील रही सीमा कुशवाहा बसपा में हो गईं शामिल
श्रीनारद मीडिया‚ सेंट्रल डेस्कः
निर्भया केस की वकील रही सीमा कुशवाहा गुरुवार को बसपा में शामिल हो गईं। सीमा को बसपा के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्र ने पार्टी ज्वाइन कराई। सीमा ने औपचारिक तौर पर बीएसपी की सदस्यता ली। इस मौके पर उन्होंने बसपा सुप्रीमा मायावती को पांचवीं बार यूपी की सीएम बनाने का संकल्प लिया।
सीमा कुशवाहा ने कहा कि बहुत लोग मुझसे सवाल करेंगे और कर भी रहे हैं कि आखिर बीएसपी ही क्यों? इसका जवाब यह है कि एक बेटी संघर्ष करके चार बार यूपी की मुख्यमंत्री बनती है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर परचम लहराती है। संघर्षों से जूझते-जूझते आज वह पूरे देश में हर वर्ग की आवाज बन जाती है तो मैं किससे प्रभावित होकर, किससे जुड़ती। सीमा कुशवाहा ने कहा कि मान्यवर कांशीराम के मिशन से प्रभावित हूं। बसपा ने अपने कार्यकाल में करके दिखाया कि बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर बनाए संविधान का पालन कैसे किया जाता है। लॉ एंड आर्डर का सुचारू रूप से कैसे संचालन किया जाता है
यह भी पढ़े
भेल्दी थाना क्षेत्र में किसानों में यूरिया खाद की हाहाकार मचा
बलुआ टोला गांव के प्रेमी का देशी पिस्टल के साथ फोटो वायरल, पुलिस जांच पड़ताल शुरू
हेल्थ एंड वेलनेस प्रोग्राम के तहद शिक्षकों को किशोरावस्था के प्रति जागरूक किया
इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी सारण ने दलित बस्ती में गरीबों एवं जरूरतमंदो के बीच किया कंबल का वितरण