17 वीं राष्ट्रीय मिनी बालिका हैंडबॉल चैंपियनशिप में भाग लेने वाली बिहार टीम का चयन
श्रीनारद मीडिया, मैरवा, सीवान (बिहार):
हैंडबॉल एसोसिएशन ऑफ़ बिहार द्वारा 17वीं मिनी बालिका राष्ट्रीय हैंडबॉल चैंपियनशिप में भाग लेने वाली बिहार टीम का चयन 12 अप्रैल 2024 को हैंडबॉल एसोसिएशन ऑफ सिवान की सचिव सलमा खातून की देख-रेख में संपन्न हो गया।
बताते चलें कि 21 अप्रैल 2024 से 24 अप्रैल 2024 तक मुंबई महाराष्ट्र में आयोजित होने वाली 17वीं मिनी बालिका नेशनल हैंडबॉल चैंपियनशिप में बिहार टीम के गठन के लिए रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स अकादमी के खेल मैदान में हैंडबॉल एसोसिएशन आफ बिहार के महासचिव राणा प्रताप सिंह के पत्र संख्या 11 दिनांक 10 अप्रैल 2024 के निदेशानुसार हैंडबॉल एसोसिएशन आफ सिवान द्वारा इस चयन शिविर का आयोजन किया गया ।
इस चयन शिविर में बिहार सरकार की एकलव्य प्रशिक्षण केंद्र मैरवा सहित कुल दो दर्जन खिलाड़ी शामिल रहे।इस चयन शिविर का प्रशिक्षण शिविर रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स अकादमी में 13 अप्रैल से 19 अप्रैल 2024 तक आयोजित है।
हैंडबॉल की अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी खुशबू कुमारी द्वारा खिलाड़ियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। तत्पश्चात अंतिम रूप से चयनित 10 खिलाड़ी पटना से मुंबई के लिए रवाना होंगी । इस अवसर पर हैंडबॉल एसोसिएशन आफ सिवान के अध्यक्ष रविशंकर पांडेय , सचिव सलमा खातून,कोषाध्यक्ष विवेक कुमार सिंह, संरक्षक बसंत कुमार पाठक सहित कई अन्य लोग उपस्थित रहे।
यह भी पढ़े
म्यांमार में क्यों बिगड़ रहे हालात?
श्री मारकंडेश्वर मंदिर में हुआ कूष्माण्डा स्वरूप का पूजन
प्रतिष्ठात्मक महायज्ञ को ले निकला कलश यात्रा