18 वीं एशियन महिला हैंडबॉल चैम्पियनशिप हेतु भारतीय टीम के प्रशिक्षण सह चयन शिविर में रानीलक्ष्मी बाई स्पोर्ट्स एकेडमी की खिलाड़ी सुमन का चयन
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार ):
जॉर्डन में 15 से 25 सितंबर 2021 तक आयोजीत होने वाले 18 वीं एशियन महिला हैंडबॉल चैम्पियनशिप हेतु 20 अगस्त से 14 सितंबर 2021 तक फैजाबाद उतरप्रदेश में आयोजित भारतीय हैन्डबाल टिम के प्रशिक्षण सह चयन शिविर में रानीलक्ष्मी बाई स्पोर्ट्स एकेडमी की खिलाड़ी सुमन कुमारी का चयन किया गया है जो प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने हेतू पहुँच गई है ।
रानीलक्ष्मिबाई स्पोर्ट्स एकेडमी के निदेशक एवं जिला हैंडबॉल संघ सिवान के सचिव संजय पाठक ने बताया की सुमन मैरवा प्रखंड स्थित बभनौली गाँव निवासी ललन राम की पुत्री है जो रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स एकेडमी मे गैर आवासीय प्रशिक्षण शिविर में प्रशिक्षण प्राप्त करती है ।इसके पुर्व सुमन बिहार टीम में शामिल होकर दर्जनों बार राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग ले चुकी है और बिहार के लिए स्वर्ण पदक जीतने मे महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है ।पाठक ने बताया की सुमन बिहार राज्य हैंडबॉल की सर्वश्रेष्ठ गोलकिपरों में से एक है तथा कई बार वह बिहार राज्य हैन्डबाल संघ द्वारा सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर का खिताब भी प्राप्त कर चुकी है ।
बताते चलें की पुरे भारत से 30 खिलाडियों को इस चयन सह प्रशिक्षण शिविर में चयन हूआ है ।पाठक ने बताया की सुमन के चयन की सूचना बिहार राज्य हैंडबॉल संघ के महासचिव ब्रजकीशोर शर्मा द्वारा भारतीय हैंडबॉल संघ के पत्र के आलोक में दी गई है ।सुमन के भारतीय हैन्डबाल टिम के चयन सह प्रशिक्षण शिविर में शामिल होने पर बिहार राज्य हैंडबॉल संघ के अध्यक्ष पंकज कुमार,चेयरमैन इन्जीनियर सचितानंद राय,महासचिव ब्रजकीशोर शर्मा,कोषाध्यक्ष त्रिपुरारि प्रसाद,उपाध्यक्ष संजय कुमार सिंह, सिवान जिला हैंडबॉल संघ के चेयरमैन एवं आई एम ए सिवान के सचिव डॉ शरद चौधरी,अध्यक्ष वरीय अधिवक्ता इष्टदेव तिवारी,आई एम ए सिवान के अध्यक्ष डॉ शशिभूषण सिन्हा,वरीय चिकित्सक डॉ रामाजी चौधरी ,डॉ आर एन ओझा ,डॉ राम एकबाल गुप्ता,डॉ अशोक कुमार,कोषाध्यक्ष सुनील कुमार दुबे,बी आर पी रमेश कुमार सिंह,हेमंत कुमार पाठक सहित कई अन्य लोगों ने बधाई एवम शुभकामनायें दी है ।
यह भी पढ़े
पंचायत चुनाव : सीवान में किस प्रखंड में कब होगा नामांकन और मतदान, पढ़े पूरा डिटेल खबर
*वाराणसी के कई इलाकों में डेंगू का प्रकोप, कबीरचौरा अस्पताल में बेड फुल*
खेत बेचकर पत्नी के खाते में जमा कराए 39 लाख रूपया लेकर महिला पड़ोसी संग हुई फरार