स्व अक्षयवर दीक्षित स्मृति ग्रंथ का विमोचन आज, भोजपुरी महाकुंभ में जुटेंगे भोजपुरी के पुरोधा
श्रीनारद मीडिया‚ सीवान (बिहार)
भोजपुरी विकास मंडल सीवान के तत्वावधान में 24 अक्तूबर यानी रविवार को भिखारी ठाकुर नगर अवस्थित श्रीभगवान पैलेस में भोजपुरी साहित्याकाश के देदीप्यमान नक्षत्र रहे अक्षयवर दीक्षित के स्मृति ग्रंथ विमोचन के तहत आयोजित होने वाले भोजपुरी महाकुंभ की तैयारियों की समीक्षा को लेकर आयोजन समिति के संयोजक मार्केंडेय दीक्षित की अध्यक्षता में बैठक हुई। इसकी जानकारी देते हुए आयोजन समिति के संयोजक मार्केंडेय ने बताया कि भोजपुरी महाकुंभ के आयोजन की तमाम तैयारियां पूरी हो गयी हैं। उन्होंने बताया कि दो सत्रों में आयोजित इस कार्यक्रम की रूपरेखा को अंतिम रूप दे दिया गया है। इस अवसर पर पहले सत्र में भोजपुरी मनीषी स्व अक्षयवर दीक्षित स्मृति ग्रंथ का विमोचन होगा व दूसरे सत्र में भोजपुरी के साहित्यकारों को सम्मानित किया जाएगा। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि गांधी शांति प्रतिष्ठान के चैयरमैन कुमार प्रशांत, विधान पार्षद केदारनाथ पांडे,विधायक अवधबिहारी चौधरी, विधान पार्षद डॉ वीरेंद्र नारायण यादव, प्रो त्रिपाठी सियारमण, डॉ अरविंद सिन्हा आदि मौजूद रहेंगे। तैयारी की समीक्षा के दौरान युगल किशोर दुबे, रामनरेश सिंह,शिवधारी दुबे, डॉ एहतेशाम, डॉ उपेंद्र यादव, अवधेश कुमार पांडे, अरुण सिंह, डॉ इरशाद अहमद आदि मौजूद थे।
यह भी पढ़े
व्हाट्सएप ने स्टिकर पैक्स की नई सीरीज को ऐप का हिस्सा बनाया है।
किसानों की कर्ज माफ करेगी कांग्रेस
शादी में ही दूल्हे की बहन ने कर दी ऐसी बात, तुरंत टूट गया रिश्ता
फैजाबाद रेलवे स्टेशन अब अयोध्या कैंट होगा , बीजेपी सांसद के प्रस्ताव पर रेलवे बोर्ड ने दी मंजूरी