स्व: यदुवंशी राय चिकित्सा शिविर का माननीय जितेंद्र कुमार राय ने किया उद्धघाटन
श्रीनारद मीडिया, मृत्युंजय तिवारी, भेल्दी, सारण (बिहार):
पोझी बुजुर्ग स्थित आवास पर माननीय कला एवं संस्कृति मंत्री जितेंद्र कुमार राय ने किया स्व० यदुवंशी राय मुफ्त चिकित्सा शिविर का उद्धघाटन: जिले की एक मात्र महिला शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ० इशिका सिन्हा द्वारा 190 बच्चों का मुफ्त स्वास्थ्य जाँच एवं दवा वितरण किया गया।
शिविर में जन्म से ले कर सोलह वर्ष तक की बच्चे बच्चियों को मुफ्त परामर्श दिया गया । मुफ्त दवा का वितरण किया गया जैसे एल्बेंडाजोल, विटामिन डी3, कैल्शियम , आयरन की गोली, एंटीबायोटिक अमोक्सिसलिन,टैक्सोन और खांसी की सीरप इत्यादि। डॉ:सिन्हा ने ठंड से बचने के लिए उपाय भी बताए। रोग प्रतिरोधक छमता बढ़ाने के लिए विटामिन c से भरपूर फल जैसे अमरूद, संतरा ,आंवला खाने की सलाह दी।
इस अवसर पर देव रक्षित इमेजिंग सेन्टर के डॉ:रितेश कुमार रवि एवेम धड़कन क्लिनिक के डॉ:हिमांशु कुमार सहित , रजनीश यादव( निदेशक रॉय डायग्नोस्टिक्स), बिट्टू कुमार राय,शैलेश यादव, कमलदेव , सुभाष सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
माननीय मंत्री ने ये भी बताया कि अगला मुफ्त चिकित्सा शिविर 19 जनवरी को लगाया जाएगा।
यह भी पढ़े
दरौली के टिकुलिया में कामरेड विनोद मिश्रा के 24 वा स्मृति दिवस मनाया गया
Raghunathpur: R C C T20 क्रिकेट टूर्नामेंट में दरौली ने सलेमपुर को 166 रनों से दी करारी शिकस्त
मंदिर में सिर ढंक कर जाएं या खुला रखकर ??
बद्रीनाथ के बारे में यह 10 बातें हर विष्णु भक्त को जानना चाहिए
मनुष्य के कर्मों का साक्षी कौन है ?
हवन कुंड और हवन के नियमों के बारे में जाने विशेष जानकारी
महाभारत में युद्ध के बाद मृत्यु से पहले इन 4 योद्धाओं की थी सबसे कठिन अंतिम इच्छा
भोजपुरी समाज के महानायक थे भिखारी ठाकुर,कैसे?