राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 पर जेड ए इस्लामिया स्नातकोत्तर महाविद्यालय के हिंदी विभाग में सेमिनार आयोजित
नयी शिक्षा नीति से सरकारी और निजी शिक्षण स्वस्थ्य प्रतियोगिता को बढ़ावा मिलेगा ।
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सीवान नगर के जेड ए इस्लामिया स्नातकोत्तर महाविद्यालय के हिंदी विभाग द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 पर सेमिनार का आयोजन किया गया । बिहार विधान परिषद में निवेदन समिति के अध्यक्ष केदारनाथ पांडेय ने सेमिनार की अध्यक्षता हुए कहा कि 75 वर्षों में सबको अवसर की समानता नहीं मिल पाती । व्यवस्था की खामियों का भुगतान शिक्षकों को भुगतना पड़ रहा है । समान शिक्षा प्रणाली लागू करने से सभी समस्याओं का समाधान हो सकेगा । राष्ट्रीय शिक्षा नीति से निजी शिक्षा को बढ़ावा मिलने की आशंका है । इससे शिक्षा महँगी हो जाएगी ।
इस अवसर आगत अतिथियों का स्वागत करते हुए जेड. ए. इस्लामिया स्नातकोत्तर महाविद्यालय के सचिव जफ़र अहमद गनी ने बताया कि पिछले 20 दिनों से महाविद्यालय में विभागवार सेमिनार का आयोजन हो रहा है । समारोह में बोलते हुए व विषय प्रवेश कराते हुए प्रो. अशोक प्रियंवद ने शिक्षा नीति से होने बदलाव को विस्तार से बताया । उन्होंने कहा कि नयी शिक्षा नीति से सरकारी और निजी शिक्षण स्वस्थ्य प्रतियोगिता को बढ़ावा मिलेगा ।
पटना विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो. रासबिहारी सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति अच्छी है पर लागू करनेवाले भी अच्छे होने चाहिए । आने वाले समय में भारत दुनिया का सबसे बड़ा मानव संसाधन का केंद्र होगा ।
कोठारी आयोग और 1986 की शिक्षा नीति ने देश को आगे बढ़ाया है । कोठारी आयोग का त्रिभाषा फार्मूला और 1986 के शिक्षा नीति में वैज्ञानिक चेतना का प्रचार करना उल्लेखनीय है । केंद्र सरकार ने शिक्षा नीति पर विचार करने के लिए सभी राज्यों के शिक्षा मंत्रियों की बैठक बुलाई गई है । सभी भारतीयों को शिक्षा दी जाएगी , सबको समान शिक्षा दी जाएगी । राष्ट्रीय शिक्षा नीति में विद्यालयी शिक्षा व्यवस्था में बड़ा बदलाव हुआ है ।
कार्यक्रम के शुरुआत में सचिव जफ़र अहमद गनी , प्राचार्य प्रो. जावेद इकबाल और हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ. नाहिदा खातून ने आगत अतिथियों का स्वागत पुष्प गुच्छ और शाल देकर किया । सेमिनार का संचालन प्रो. अशोक प्रियंवद और धन्यवाद ज्ञापन डॉ. जीतेन्द्र वर्मा ने किया ।
यह भी पढ़े
रेल सुविधाओं की मांगों को लेकर रेल संघर्ष समिति गठित, रेलवे प्रशासन पर लगाया उपेक्षा का आरोप
जदयू ने RCP सिंह के बदले झारखंड के खीरु महतो को थमाया टिकट.
9 राज्यों से BJP के 18 राज्यसभा उम्मीदवार के कैंडिडेट्स की पहली लिस्ट जारी.
जिले में 30 मई को सर्वार्थ सिद्धि योग में मनेगी वट सावित्री व्रत
घर लौट रहे लोगो को अज्ञात वाहन ने कुचला‚ एक की मौत भाई सहित तीन घायल
पुलिस और अपराधियों में मुठभेड़, दोनों तरफ से हुई फायरिंग, एक अपराधी हुआ गिरफ्तार