पोलिटेक्निक कॉलेज बावनडीह सिवान में र्स्टाटअप पॉलिसी 2022 पर सेमिनार आयोजित
उद्योग विभाग पटना से आए अधिकारी ने छात्रों को किया संबोधित
श्रीनारद मीडिया, सुनीता, चैनपुर, सिसवन, (बिहार):
सीवान जिले के चैनपुर ओपी थाना के बावनडीह गांव स्थित राजकीय पोलटेक्निक कॉलेज के सेमिनार हॉल में बुधवार को स्टार्ट -अप पॉलिसी 2022 आयोजित की गयी l जिसका उदघाटन उद्योग विभाग पटना के अधिकारी लभली सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया । मंच का संचालन इलेक्ट्रीकल ब्रांच के प्रोफेसर बिक्की कुमार बैठा ने किया l कार्यक्रम में कॉलेज के प्रिंसिपल प्रवीण सिंह पचौरी ने बाहर से आए अधिकारीयों को बुक्के, गुलदस्ते और अंग वस्त्र दे कर सम्मानित किया l
कार्यक्रम में छात्रों को संबोधित करते हुए लभली सिंह ने कहा कि सभी युवा उदयमीयों को बढ़ावा देने के लिए बिहार स्टेटप पॉलिसी 2022 बनाया गया है । छात्र इसका लाभ लेना चाहते हैं तो बेबसाईट Start -Up. Bihar. Gov. in पर जाकर आप ऑन लाइन आवेदन कर सकते हैं l सिवान उद्योग विभाग के अधिकारी अजित तिवारी ने कहा कि यहाँ सरकार द्वारा दिये गए निर्देशानुसार 10 लाख तक सीधे ऋण देने की योजना है l
जहाँ पर सरकार द्वारा 50 प्रतिशत की सब्सिडी की भी लाभ है l आप छात्र छात्राएं भरपूर लाभ ले सकते हैं l कॉलेज के प्राचार्य प्रवीण सिंह पचौरी ने कहा कि आप सभी छात्र छात्राओं को आगे और भी बेहतर बनाने का मौका यहाँ से मिलेगा l कार्यक्रम के अंत में सभी अधिकारीयों और कर्मचारीयों का अभिवादन किया l
मौके पर इलेक्ट्रिकल ब्रांच के प्रोफेसर प्रणव कुमार निराला , कार्यालय परिचारी योगेंद्र यादव, नेजामुदिन मंसूरी, जनक देव यादव, चंद्रशेखर यादव, अशोक कुमार पासवान, अप्रेन्टिक्स बिनय कुमार यादव, पियूष कुमार सिंह, लाइब्रेरीयन संजय कुमार टोप्पो सहित कॉलेज के सैकड़ो की सख्या में छात्र छात्राएं मौजूद थे l
यह भी पढ़े
ठाकुर आग हैं भड़काओ मत-जदयू नेता
CBI सरकारी बंगले के नवीनीकरण में हुए खर्चे की जांच करेगी,क्यों?
दिन में 19 बार पुरुषों को शारीरिक संबंध बनाने का आता है ख्याल