कैरियर में स्किल विकास के महत्व पर सेमिनार 8 जून को

कैरियर में स्किल विकास के महत्व पर सेमिनार 8 जून को

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

टैक्स4वेल्थ और सक्सेस मिरर के संयुक्त तत्वाधान में सेमिनार का सिवान के महादेवा में आयोजन

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

बदलते आर्थिक परिदृश्य के संदर्भ में कैरियर का प्रबंधन बेहद महत्वपूर्ण हो गया है। उज्जवल कैरियर के लिए स्किल विकास पर फोकस कितना जरूरी है? अकाउंटिंग के क्षेत्र में प्रैक्टिकल नॉलेज कैसे आपको कैरियर की ऊंचाइयों पर पहुंचा सकता है? डिग्री और स्किल विकास में संतुलन कैसे रोजगार और स्वरोजगार के प्रचुर अवसर उत्पन्न कर सकता है?

निकट भविष्य में राजमार्गों के विकास के बाद सीवान के आर्थिक विकास के अवसरों का लाभ उठाने में आपके स्किल का विकास कितना लाभदायक साबित हो सकता है? इन सब बातों पर चर्चा के लिए सिवान के महादेवा रोड स्थित सक्सेस मिरर संस्थान द्वारा टैक्स4वेल्थ के सहयोग से एक सेमिनार का आयोजन 8 जून यानी बुधवार को सुबह 7 बजे रखा गया है।

इस सेमिनार में शहर के प्रख्यात शिक्षाविद और टैक्स4वेल्थ के सीनियर कंसल्टेंट श्री गणेश दत्त पाठक युवाओं को कैरियर में स्किल विकास के महत्व पर संबोधित करेंगे। साथ ही, शहर के प्रख्यात कॉमर्स गुरु श्री इमाम अहमद और प्रख्यात केमिस्ट्री गुरु श्री सुबोध सिंह भी अपने विचारों को छात्रों के साथ साझा करेंगे। यह सेमिनार छात्रों के लिए बेहद उपयोगी रहेगा।

विशेष जानकारी के लिए क्लिक करें
academy.tax4wealth.com

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!