अभाविप के स्थापना दिवस पर केविवि में संगोष्ठी का आयोजन
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 75वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में अभाविप महात्मा गांधी केन्द्रीय विश्वविद्यालय ईकाई द्वारा दीनदयाल उपाध्याय परिसर में संगोष्ठी एवं परिचर्चा का आयोजन किया गया । परिचर्चा का विषय “मीडिया और राष्ट्र चेतना” था ।
कार्यक्रम का शुभारंभ पुष्पांजलि से हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के वाणिज्य एवं प्रबंधन संकाय के अध्यक्ष प्रो. शिरीष मिश्र ने की । उन्होंने कहा कि अभाविप विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है और शिक्षा और विद्यार्थी हित के लिए इसका योगदान अतुलनीय है ।
आजादी के अमृतकाल में विद्यार्थी परिषद के लिए राष्ट्र पुनर्निर्माण की यह यात्रा सुगम होती जा रही है ।उन्होंने कहा कि राष्ट्रहित में विद्यार्थी परिषद एवं इसके कार्यकर्ताओं का योगदान रहा है ।
मुख्य अतिथि डॉ. अंजनी कुमार झा ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विद्यार्थियों को शिक्षा, संस्कार और आत्मनिर्भरता प्रदान करने में योगदान देती है। उन्होंने परिषद के ध्येय वाक्य ज्ञान शील एकता के महत्व पर प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियों को उसका अनुसरण करने के लिए प्रेरित किया ।
मुख्य वक्ता मीडिया अध्ययन विभाग के सहायक आचार्य डॉ. साकेत रमण ने विद्यार्थी परिषद का योगदान विद्यार्थी हित के साथ ही विद्यार्थियों के व्यक्तित्व के विकास में रहा है । विद्यार्थी परिषद महाविद्यालयों एवं विश्वविद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों के भीतर राष्ट्रवाद की भावना का प्रवाह करने का काम करती है।
बतौर वक्ता मीडिया अध्ययन विभाग के सहायक आचार्य डॉ. परमात्मा कुमार मिश्रा ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विद्यार्थियों के कौशल विकास के लिए भी अपना महत्वपूर्ण योगदान देती है । अभाविप के विभिन्न आयाम हैं जिसके माध्यम से विद्यार्थी खुद के रोजगार के लिए तैयार कर सकते हैं । साथ ही मीडिया के क्षेत्र में काम करने वाले लोगों में जब राष्ट्रनिष्ठा की भावना होगी तब वो समाज और राष्ट्र के विकास के लिए कार्य करेंगे ।
स्वागत उद्बोधन देते हुए मीडिया अध्ययन विभाग के सहायक आचार्य डॉ. सुनील घोड़के ने अपने परिषद काल के अनुभवों को विद्यार्थियों के बीच रखा और उन्हें राष्ट्र निर्माण में अपनी आहुति देने को प्रेरित किया । इस दौरान अभाविप के विभाग संगठन मंत्री अभिमन्यु कुमार ने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करते हुए समाज और विद्यार्थियों के विकास में परिषद के योगदान को बताया । मंच संचालन विश्वविद्यालय इकाई उपाध्यक्ष आशीष कुमार और धन्यवाद ज्ञापन अभाविप पूर्वी चंपारण जिला संयोजक सोनू कुमार सिंह ने किया ।
इस दौरान चंपारण विभाग सह संयोजक ऋषभ राज, विश्वविद्यालय इकाई के मंत्री अमन कुमार, लक्की कुमार, स्टूडेंट फॉर सेवा के प्रमुख विवेक कुमार , रौशन कुमार सहित अन्य कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे ।
- यह भी पढ़े…………
- राष्ट्रगान का सम्मान और सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय क्या है?
- मशरक अंचल कार्यालय परिसर में आयोजित हुआ सम्मान सह विदाई समारोह