जेपी विश्वविद्यालय में विश्व पर्यावरण दिवस पर संगोष्ठी आयोजित
श्रीनारद मीडिया, डॉ रंजन कुमार, छपरा (बिहार ):
जय प्रकाश विश्विविद्यालय छपरा के सिनेट हाल में शनिवार को विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जेपी विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ फारूक अली ने किया। अपने सम्बोधन में कुलपति ने कहा की वर्तमान समय में पर्यावरण की भूमिका काफी अहम हो गया है। पूरा विश्व कोरोना
संकट से लड़ रहा है। भारत में कोरोना के मरीज ऑक्सीजन की कमी से आसमयिक दम तोड़ रहे है। ऐसे में आज जरूरत है की हम पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिए अधिक से अधिक पौधा लगाए। जब तक धरती पर पौधा की संख्या में बहुतायत वृद्धि नहीं होगी तब तक इस तरह की महामारी अति रहेगी
और हम ऑक्सीजन के आभाव में दम तोड़ते रहेंगे। कार्यक्रम को कुलसचिव डॉ रवि प्रकाश बबलु ,वन विभाग के अधिकारियों एवं विश्विविद्यालय के अधिकारियो ने भी सम्बोधित किया। इस मौके पर विश्वविद्यालय के पदाधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।
यह भी पढ़े
विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर शिक्षको ने केक काटकर और तीन सौ पेड़ लगाने का लिया संकल्प
पत्रकार विनोद दुआ पर दर्ज एफाईआर निरस्त हुआ,कैसे?
एलोपैथ और आयुर्वेद के बीच विवाद में दवा उद्योग को बड़ा नुकसान होगा,कैसे?