बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए सुदृढ़ नींव तैयार करने हेतु संगोष्ठी आयोजित
श्रीनारद मीडिय, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय मशरख के प्रांगण में 9 दिसंबर 2024 को पीएम श्री योजना के अंतर्गत सामुदायिक जागरूकता बढ़ाने हेतु एवं बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए सुदृढ़ नींव तैयार करने हेतु एफ एल एन ( मूलभूत साक्षरता एवं संख्यात्मकता ) शिक्षण के परिणाम एवं
आरटीई एक्ट इत्यादि विषयों पर विशद चर्चा हुई जिसमें बड़ी संख्या में अभिभावकों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
कार्यक्रम का शुभारंभ प्रभारी प्राचार्य श्री राजकुमार शाक्य ने दीप प्रज्वलन करके तदनोपरांत संबोधन के साथ किया। इस कार्यक्रम के अंतर्गत मूलभूत साक्षरता संख्यामकता आरटीई एक्ट इत्यादि विषयों को पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय मशरख के शिक्षकों के द्वारा अभिभावक के सामने सरल रूप में प्रस्तुत किया गया।
मूलभूत साक्षरता एवं संख्यात्मकता के लक्ष्य को ससमय प्राप्त करने में अभिभावक की भूमिका को पीपीटी के माध्यम से प्रस्तुत किया गया। ।
बच्चों के अधिगम विकास के आकलन हेतु Parent’s feedback report form के बारे में अभिभावक को जानकारी दी गई जिससे अभिभावक अपने बच्चों के स्तर का मूल्यांकन कर सकें तथा विद्यालय के साथ मिलकर आगे की योजना बना सकें। शिक्षक के द्वारा यह बताया गया कि हर महीने के अंत में यह गूगल फॉर्म भरना अनिवार्य है। स्मार्ट बोर्ड के माध्यम से पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय मशरख में अपनाएं जा रहे एफ एल एन एक्टिविटीज को अभिभावक के सामने प्रस्तुत किया गया। जिसे देखकर अभिभावक घर में भी बच्चों को ऐसी एक्टिविटीज कर सके जिससे उनके सर्वांगीण विकास सुनिश्चित हो सके।
कार्यक्रम के अंतर्गत अभिभावकों ने भी अपने व्यावहारिक एवं आदर्श विचार प्रस्तुत किया। कार्यक्रम की रुपरेखा एवं मार्गदर्शन हेतु केंद्रीय विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती रंजना झा एवं संचालन – संपादन में निधि मिश्रा, अनिल कुमार साह, श्रीमती कुमारी सुकृति तथा सुश्री श्रेया भट्ट की भूमिका रही। कार्यक्रम में रज कुमार सिंह, संतोष कुमार बैठा ने भी अपना विशेष योगदान दिया।
यह भी पढ़े
45 वी जूनियर राष्ट्रीय हैंडबॉल में बिहार टीम में शामिल सारण की पांच बेटियों को मिला रजत पदक
सिसवन की खबरें – चैनपुर ओपी पुलिस ने चलाया वाहन जांच अभियान
फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के लिए स्वास्थ्य विभाग और सीफार के सहयोग से मीडिया आयोजित
रघुनाथपुर को फाइलेरिया मुक्त करने को लेकर फ्लैग मार्च