“वरीय सहायक प्राध्यापक परवेज अहमद ने एच. आर. कॉलेज, अमनौर का प्रभारी प्राचार्य का पदभार संभाला”
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):
होतीलाल रामनाथ महाविद्यालय का प्रांगण लोक आस्था के महापर्व छठ के उगते सुर्य की उपासना कर परना मनाने के बाद दूसरा सत्र लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल के जन्मोत्सव सह राष्ट्रीय एकता दिवस की रही इसमें युनिटी रन और शपथ-ग्रहण के बीच आज तक के प्राचार्य के रूप सेवारत प्रो. (डॉ.) विजय कुमार द्वारा भारत के विस्मार्क पटेल जी की छाया छवि दृश्य पर पुष्पार्पण एवं माल्यापर्ण का सुमांगलिक क्षण भी रहा. वहीं तीसरा सत्र माननीय प्राचार्य विजय बाबू की औपचारिक विदाई एवं परवेज अहमद जी के वरीयता के आधार पर प्रभारी प्राचार्य के पद भार ग्रहण के भावमयी परिवेश से लबालब रहा.
जी हा! 31 अक्टूबर 2022 को प्राचार्य डॉ. विजय कुमार अपने शैक्षणिक एवं प्रशासकीय कर्तव्य के संपूर्ण अहर्ता को पूरा कर लिए. निष्कलंक इस पद तक की यात्रा उच्च शिक्षा संसार में शिक्षक जीवन की सबसे बड़ी उपलब्धि मानी जाती है. प्राचार्य डॉ. विजय कुमार जी अपने तमाम उपलब्धियों को आज माननीय कुलसचिव, जय प्रकाश विश्वविद्यालय, छपरा के प्रत्रांक : 821/ Est -1 एवं दिनांक : 20/10/2022 को निर्गत कार्यालयी आदेश पत्र के आलोक में महाविद्यालय के वरीय सहायक प्राध्यापक परवेज अहमद के हाथों सौंप कर कर्तव्य भार से मुक्त हुए.
यह सादगी में सम्पन्न यह कार्यक्रम प्राचार्य-कक्ष में आयोजित हुआ. विजय बाबू का विदाई के भाव परवेज साहब की बधाई में शब्द बद्ध होने की यह क्षणिक प्रशासकीय प्रक्रिया के गवाक्ष वहां मौजूद आचार्य,प्राचार्य एवं गैर-शैक्षिक कर्मचारी रहें.
विजय बाबू से हस्तगत होकर परवेज साहब के पास विश्वविद्यालय का कागजी आदेश-पत्र के मुखारविंद से भावमयी शुभकामनाओं के द्वित्व वातावरण से पूरा प्राचार्य-कक्ष मोहित था.
सेवानिवृत्त प्राचार्य महोदय ने प्रभारी पदभार करनेवाले अपने नवनियुक्त प्राचार्य को पुष्प माला पहनाकर एवं वैशाली स्तंभ स्मारक चिह्न की भेंट प्रदान कर प्राचार्य के पद पर आसीन कराया. वहीं नव नियुक्त प्रभारी प्राचार्य ने भी अपने पूर्व सेवानिवृत्त प्राचार्य को पदभार से मुक्ति को सहर्ष स्वीकार पर उन्हें पुष्प माला एवं अंगवस्त्र से सम्मानित कर आशीर्वाद प्राप्त किया. फिर धनरूआ से लाई हुई लाई मिठाई के मिठास में पूरा कक्ष भर गया. गेंदा फूल के रंग गंध में मानो एक अद्भुत क्षण समा गया हो.
प्राचार्य डॉ. विजय कुमार के संदर्भ में विदित हो कि वाई.एन. कॉलेज दीघवारा के मुख्य स्थायी प्राचार्य और एच. आर. कॉलेज अमनौर के अतिरिक्त स्थायी प्राचार्य के पदभार के द्वित्व कर्तव्य भार संभाले हुए थे. आज दोनों उच्च शैक्षणिक कर्तव्य-स्थलों से मुक्ति की यानी सेवानिवृत्ति की तिथि थी. रसायनशास्त्री से प्राचार्य तक की विजय बाबू की यह जय प्रकाश विश्वविद्यालय यात्रा पूरे सारण प्रमंडल में सादगी, सु योग्यता, एवं सत्यनिष्ठा के साथ सम्पन्न हुआ.
उसी प्रकार यह भी विदित हो कि नव नियुक्त प्रभारी प्राचार्य परवेज अहमद अपने लगभग पांच वर्ष के अर्थशास्त्र सहायक प्राध्यापकीय अन्तराल में ही महाविद्यालय के लगभग प्रतिष्ठित दायित्व को जिम्मेवारी एवं कुशलता के संभाले हैं. वितपति, विभागाध्यक्ष, एन एस एस पदाधिकारी के बाद प्रभारी प्राचार्य के पदभार ग्रहण करने की यह उपलब्धि उनमें मौजूद विशाल योग्यता और संभावनाओं को प्रदर्शित करता है. यही कारण है कि प्राचार्य कक्ष में समवेत शुभकामनाओं का स्वर गूंजा.
जो उपस्थित थे उनमें डॉ. रणजीत कुमार, अतिथि शिक्षक डॉ. झा, लीपिक कन्हैया कुमार एवं राहुल कुमार विशेष आदेश पाल संतोष कुमार एवं पप्पु कुमार, अन्य कर्मचारी सुबोध कुमार, अजय कुमार, किसन कुमार एवं रात्रि प्रहरी सुदर्शन प्रसाद प्रमुख थे. चुंकि छठ पर्व का शैक्षिक अवकाश था फिरभी महाविद्यालय के अधिकांश विद्वान आचार्यों ने चल दूरभाष द्वारा अनुपम शुभकामनाओं से नव नियुक्त प्रभारी प्राचार्य परवेज अहमद साहब को बधाई एवं शुभकामनाएं भेजे गयें.
यह भी पढ़े
बाराबंकी डीएम ने सभी क्रय केन्द्रों पर पूरी पारदर्शिता के साथ धान खरीद किए जाने का दिया निर्देश
पुलवामा हमले का जश्न मनाने वाले इंजीनियरिंग स्टुडेंट को 5 साल की जेल
सड़क हादसे में राजद नेता की मौत
डॉ अर्जुन तिवारी जी अब हमनी का बीच नइखी बाकिर स्मृति शेष बा- राजेश भोजपुरिया
राजद और कुत्ते की पूंछ कभी सीधी नहीं होने वाली-सुशील मोदी