समाजोद्धार संघ के अध्यक्ष के निधन पर वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति ने किया श्रद्धान्जलि सभा का आयोजन

समाजोद्धार संघ के अध्यक्ष के निधन पर वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति ने किया श्रद्धान्जलि सभा का आयोजन

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया‚ मनोज तिवारी‚ जलालपुर⁄छपरा (बिहार):

सारण जिले के वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति के तत्वाधान मे मांझी प्रखंड के कोहरा बाजार मठिया स्थित कार्यालय पर समाजोद्धार संघ (बिहार) केअध्यक्ष रहे चन्दभूषण गिरि के निधन पर एक शोकसभा आयोजित कर उन्हें भावभीनीश्रद्धांजलि अर्पित की गई।ज्ञातव्य हो कि स्व.गिरि एक आर्दश शिक्षक होने के साथ ही आजीवन कुरीतियों के खिलाफ लडनेवाले योद्धा थे जो जीवन केअंतिम पलों तक अपने सिद्धांत पर डटे रह कर समाज की बेहतरी के लिए संघर्ष करते रहे।उन्होंने अपने जीवनकाल मे समाजोद्धार संघ के बैनर तले सैकड़ों तिलक-दहेज रहित शादी,एवं विधवा विवाह कराकर समाज के बीच एक मिसाल पेश की।ये बिहार राजकीयकृत प्राथमिक शिक्षक संघ के सक्रिय पदाधिकारी भी रहे।इनके निधन से शिक्षा ही नहीं बल्कि सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ चल रहेअभियान कोभी एक बडी क्षति पहुंची है।इस श्रद्धान्जलि सभा की अध्यक्षता काशीनाथ सिंह ने की।वहीं श्रद्धान्जलि कार्यक्रम का संचालन बिहार राजकीयकृत प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष उदयशंकर गुड्डू ने किया।मौके पर इस श्रद्धान्जलि सभा को वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति के सचिव शिवनाथ पुरी,कामरेड अरूण कुमार,सुमन गिरि,कन्हैया यादव,जलेश्वर पंडित,भोला प्रसाद,हवलदार गिरि,डा.रामजी प्रसाद,राजद नेता अभय गोस्वामी, श्रीकांत सिंह,जीबोधन प्रसाद,गजेन्द्र दास,जयप्रकाश पुरी सहित दिवंगत स्व.चन्दभूषण गिरि के पुत्र अशोक गिरि,डा.अरविंद गिरि के अलावा दर्जनों बुद्धिजीवी,शिक्षक एवं सामाजिक कार्यकर्ता भी शामिल रहे।अंत मे उपस्थित बुद्धिजीवी एवं शिक्षको ने स्व.गिरि के पदचिन्हों पर चलतेहुए उनके अधूरे सपने को साकार करने का संकल्प लिया।

 

यह भी पढ़े

Siwan: स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं पोषण पर परिचर्चा व सम्मान समारोह का हुआ आयोजन

अब पोषण ट्रैकर एप से होगी आईसीडीएस सेवाओं की गुणवत्ता व सुगम अनुश्रवण

Raghunathpur:ट्रांसफार्मर का एमसीबी गिराकर तार जोड़ रहा युवक आया 11 केवीए की चपेट में आने से झुलसा,सीवान रेफर

भटकेशरी पंचायत भवन पर शिविर लगकर जमीन का रसीद कटा गया

Raghunathput:प्रखण्ड मुख्यालय परिसर से बड़े अधिकारियों की मिलीभगत से माफियाओं द्वारा भवन के ईंट की लूटपाट जोरो पर

Leave a Reply

error: Content is protected !!