आरपीएफ के वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त ने मशरक जंक्शन का किया निरीक्षण
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
रेलवे सुरक्षा बल पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी के वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त एस.रामकृष्णन ने मशरक जंक्शन का मंगलवार को गहन निरीक्षण किया। इसके बाद सभी बल सदस्यों का सुरक्षा सम्मेलन किया। सुरक्षा सम्मेलन के दौरान सभी बल सदस्यों को अपने टर्न आउट पर विशेष ध्यान देने तथा कर्तव्य के प्रति समर्पण अनुशासन तथा रेल संपत्ति सुरक्षा के साथ-साथ रेल यात्रियों के सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने की बात कही गयी।
मौके पर आरपीएफ इंस्पेक्टर शहनवाज हुसैन ने बुके देकर उनका स्वागत किया। वहीं उपनिरीक्षक सरोज कुमार, संतोष पांडेय समेत कई अन्य बल के जवान मौजूद रहें। निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त एस.रामकृष्णन ने बताया कि आरपीएफ का इंस्पेक्टर पोस्ट होने पर यह उनका पहला निरीक्षण हैं। यहां सुरक्षा को लेकर सुविधाएं और बढ़ाई जा रही हैं।
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम को रेलवे में सुरक्षा को लेकर अलर्ट जारी किया गया है निरीक्षण के दौरान प्लेटफार्म, सर्कुलेटिंग एरिया, बुकिंग हाॅल , यात्री हाॅल ,एव फुट ओवरब्रिज समेत आरपीएफ बैरक का जायजा लिया गया और आपात स्थिति पर कैसे सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध कराई जाएंगी इसकी जानकारी ली। उन्होंने कहा कि रेल यात्रा यात्रियों के लिए सुगम एवं सुरक्षित तथा आरामदायक बनाने के लिए रेल के सभी विभागों के साथ समन्वय करते हुए तथा राजकीय रेल पुलिस के साथ मिलकर अराजक तत्वों के विरुद्ध अभियान चलाने का आदेश दिया।
सुरक्षा सम्मेलन के दौरान आरपीएफ इंस्पेक्टर शहनवाज हुसैन ने बल पोस्ट पर रेल संपत्ति अवैध कब्जा अधिनियम तथा रेल अधिनियम के तहत की गई कार्यवाही का विवरण प्रस्तुत किया। साथ ही पोस्ट द्वारा लापता हुए बच्चे को बाल कल्याण समिति के माध्यम से उनके परिजनों तक पहुंचाना, ह्यूमन ट्रैफिकिंग का रोक लगाना तथा ऑपरेशन आहट, आपरेशन अमानत, मेरी सहेली, नन्हे फरिश्ते के तहत रेलवे सुरक्षा बल द्वारा मानवीय आधार पर किए गए कार्य का विस्तार से प्रस्तुती की गयी। वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त ने ड्यूटी के दौरान यात्रियों के साथ मधुर व्यवहार तथा किसी भी समस्या का यथा संभव समाधान करने को लेकर निर्देश दिया।
यह भी पढ़े
देश का नमक खाकर कर रहा था गद्दारी
सीवान की खबरें : भगवान परशुराम का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया
बुजुर्गों को 10 लाख का फ्री इलाज,आयुष्मान भारत वय वंदना योजना का हुआ शुभारंभ
खबरें जरा हट के : दूल्हें संग भाग गई सास
बांका पुलिस ने किया कमाल! महज 8 घंटे में अपहृत युवक को किया बरामद
पासपोर्ट से गिरफ्तार हुआ 4.84 करोड़ के साइबर ठग