वरिष्ठ होमियोपैथिशियन डॉ. यतीन्द्र नाथ सिन्हा “लाइफ टाइम एचीवमेंट एवार्ड 2024” से हुए सम्मानित
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
दि होमियोपैथिक मेडिकल एसोसिएशन ऑफ (एचएमएआई) के तत्वाधान में 23 वां ऑल इंडिया होमियोपैथिक साइंटिफिक सोमिनार का आयोजन गत दिनों राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर झालन, जयपुर राजस्थान में आयोजित हुआ ।
इस अवसर पर सीवान के प्रसिद्ध वरिष्ठ होमियोपैथिशियन डॉ. यतीन्द्र नाथ सिन्हा को डा0 एसपी बख्मी, पूर्व अध्यक्ष, सी.सी.एच., भारत सरकार, नई दिल्ली ने “लाइफ टाइम एचीवमेंट एवार्ड 2024” से सम्मानित किया।
यह एवार्ड डा. यतीन्द्र बाबू के होमियोपैथिक जगत में एक लंबे काल तक दिये गये रचनात्मक विशेष योगदान के जरिये होमियोपैथिक साइंस को आम जन तक पहुंचाने हेतु दिया गया।
डा0 सिन्हा को मिले इस सम्मान से बिहार के साथ सीवान का भी गौरव बढ़ाया है । जिससे सीवान की जनता में काफी खुशी का माहौल है। वरिष्ठ शायर कमर सीवान, डा0 संगीता कुमार, प्रो0 त्रिपाठी सियारमण, डा0 रामानंद पांडेय, डा0 राजेन्द्र सिंह, पूर्व प्राचार्य उमाशंकर प्रसाद, डा0 जेपी पांडेय, पत्रकार रामबाबू, आरिफ हसनैन, पारस नाथ श्रीवास्तव, डा0 अनिल कुमार श्रीवास्तव, नवीन जी आदि ने दर्जनों लोगों ने डा0 सिन्हा को बधाई दिया है। उक्त जानकारी प्रसिद्ध रंगकर्मी डा0 अनिल कुमार श्रीवास्तव ने बयान जारी कर दी।
यह भी पढ़े
नये वर्ष 2025 के आगमन पर गणेश पुराण कथा का हुआ वाचन
नव शक्ति निकेतन के सौजन्य से सात जनवरी को शाद अज़ीमाबादी स्मृति समारोह
मशरक की खबरें : के चांद कुदरिया के पूर्व मुखिया का निधन
अमनौर पर्यटक स्थल पोखरा पर नये वर्ष पर लोगों ने किया मौज मस्ती
सिसवन की खबरें : नव वर्ष के प्रथम दिन मेंहदार मंदिर में जुटे श्रद्धालु
रघुनाथपुर वासियों को राकेश कुमार सिंह ने दी नए साल की शुभकामनाएं