सिधवलिया में पांच कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से सनसनी
श्रीनारद मीडिया रिज़वान उर्फ़ राजू सिधवलिया गोपालगंज (बिहार)
गोपालगंज जिले के सिधवलिया प्रखंड के सकला गांव में रविवार को कोरोना पांजिटिव पांच मरीज मिलने के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। स्वास्थ्य विभाग की टीम सकला गांव पहुंचकर पांचो मरीजों के संपर्क में आए लोगों की सैंपल लेने में जुट गई है। अस्पताल सूत्रों के अनुसार सकला अगहरा टोला के दशरथ राय आठ दिन पहले विदेश से घर आए थे।
वे 12 जनवरी को पुनः अपने काम पर वापस लौटने वाले थे। 12 जनवरी को वापस फ्लाइट द्वारा जाने से पहले कोविड जांच आवश्यक थी। इसलिए उन्होंने सिधवलिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर कोविड जांच कराई। जांच के दौरान उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई। पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आए लोगों की जांच के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम सकला गांव पहुंची।
जहां कई लोगों का सैंपल लिया गया। सैंपल जांच के दौरान चार लोग फिर कोरोना पॉजिटिव पाए गए। पॉजिटिव मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा गया है। स्वास्थ्य विभाग की टीम होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों को दवा मुहैया कराई है। पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद प्रखंड मुख्यालय में सतर्कता बरती जा रही है। लोग मास्क लगाकर घरों से बाहर निकल रहे हैं।
यह भी पढ़े
भारतीय किसान यूनियन (भदौरिया ) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने संगठन का किया विस्तार
उर्फी जावेद अक्सर ही अपने हॉट और बोल्ड लुक के लिए सुर्ख़ियों में बनी रहती हैं,कैसे?
रसूलपुर में मवेशी चोरों का आतंक ,दो दिनों में आधा दर्जन मवेशियों की चोरी