लव जिहाद से सनसनी, हत्यारी बेटी को मिली सजा.
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
उधमसिंह नगर ज़िले में कथित लव जिहाद का एक मामला सामने आया है, जिसमें एक युवक ने अपना धर्म छुपाकर युवती का शारीरिक शोषण किया और उसका गर्भपात भी करवा दिया. युवती की कहानी सुनकर पुलिस ने केस दर्ज किया है. इधर, उत्तरकाशी ज़िले में पिता की हत्या के 2019 के एक मामले में बेटी और उसके पति को ज़िला कोर्ट ने उम्र कैद की सज़ा सुनाई. एक और अहम खबर के अनुसार सोनप्रयाग में जिस पुलिस जवान के हमले के बाद पीआरडी जवान की मौत हुई, उसके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.
पहले बात रुद्रपुर में लव जिहाद के मामले की. यहां शानू नाम के मुस्लिम युवक ने हिंदू नाम अरुन बताकर एक युवती को प्रेम जाल में फंसाया. अरुन ने शादी का झांसा देकर कई बार अपने प्रॉपर्टी डीलिंग के दफ्तर में ले जाकर युवती का शारीरिक शोषण किया. युवती का आरोप है कि 4 महीने पहले प्रेग्नेंट होने पर उसने शादी की बात कही, तो अरुन ने टालमटोली कर उस पर गर्भपात का दवाब बनाया. इसी बीच युवती को अरुन के मुस्लिम होने के बारे में पता चला.
बीते 13 मार्च को अरुन उर्फ शानू उसे रामपुर ज़िले में एक प्राइवेट क्लीनिक में ले गया और उसका गर्भपात करा दिया. उसके अल्ट्रासाउण्ड रिपोर्ट और हास्पिटल से सम्बन्धित दस्तावेज़ शानू ने अपने पास रख लिये. अब उसे शानू धमकी दे रहा है. 15 महीने तक प्यार के नाम पर धोखा खा चुकी युवती की यह कहानी सुनकर पुलिस आरोपी के खिलाफ पंतनगर थाने में केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.
पिता की हत्यारी बेटी को उम्रकैद
उत्तरकाशी ज़िले के नौगांव प्रखंड में बाप की हत्या करने वाली बेटी और उसके पति को जिला अदालत ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई. साथ ही 15-15 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया. सरकारी वकील पूनम सिंह ने बताया कि तियां गांव में जून 2019 में कविता ने अपने पति सुनील के साथ मिलकर अपने पिता की हत्या कर दी थी. उस वक्त कविता की मां और भाई भी मौके पर मौजूद थे, जो घटना के बाद जंगल की तरफ भाग गए थे. दोनों छुपते छुपाते ग्राम प्रहरी से मिले थे और हत्या की सूचना दी थी.
ऋषिकेश में जालसाज़ों का इंटरस्टेट गिरोह गिरफ्त में
इधर, चार धाम यात्रा के मद्देनज़र बड़ी संख्या में पहुंच रहे तीर्थयात्रियों के बीच ठग गिरोह भी सक्रिय हैं. बैंकों में लगातार लोगों से धोखाधड़ी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का ऋषिकेश पुलिस ने भंडाफोड़ किया. इस गिरोह से जाली नोटों की गड्डी और ठगे गए ₹69,000 बरामद हुए. गिरोह के शातिर बैंकों में लोगों को बातों में उलझा कर ठगी करते थे और कार में घूमते थे. सीओ डीसी धौंडियाल ने बताया कि स्थानीय दुकानदार की शिकायत पर पुलिस ने 6 बदमाशों को ब्रेजा कार सहित दबोचा.
- यह भी पढ़े…..
- यूपी के ट्रांसपोर्टर पिता-पुत्र को मारी गोली, इलाज के दौरान एक की मौत.
- अनियंत्रित कार ने साईकिल सवार को रौंदा
- मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड क्या काम करता है?
- क्या साइबर अपराधियों ने ठगी का नया तरीका ढूंढ निकला है?