सीतामढ़ी में रेलवे ट्रैक पर सिर कटी लाश से फैली सनसनी, उधर पांच महीने की दुल्हन की संदिग्ध हालात में मौत
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार के सीतामढ़ी जिले में एक ओर जहां रेलवे ट्रैक से एक युवक सर कटा शव बरामद किया गया। वहीं, एक महिला की मौत की खबर मिली। मृतका की शादी को अभी सिर्फ 5 महीने ही हुए थे। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल भेज दिया। उधर सिर कटी लाश की खबर सुनकर स्थानीय लोगों में सनसनी फैल गई और लोग दहशत में आ गये। पुलिस दोनों मर्डर केस की जांच में जुट गई है।
पहला मामला रीगा थाना क्षेत्र के कपरौल रेलवे गुमटी के पास का है, जहां रेलवे ट्रैक के पास से एक सिर कटी लाश मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गयी। घटनास्थल पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गयी। शव की पहचान पुनौरा थाना क्षेत्र के मुरलिया चक, वार्ड-19 निवासी गुलाम मुस्तफा के 28 साल के बेटे अल्ताफ के रूप में की गयी है। सदर एसडीपीओ सुबोध कुमार ने बताया कि मृतक के परिजनों ने हत्या कर रेलवे ट्रैक पर शव रख देने का आरोप लगाया है। पुलिस की जांच में अन्य कई प्रकार की बातें सामने आई हैं, जिसके आधार पर तफ्तीश की जा रही है।
चोरौत में विवाहिता की संदिग्ध मौत
चोरौत थाना क्षेत्र के चंद्रसैना गांव में एक विवाहिता की मौत से इलाके में सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। मृतका की पहचान गांव के वार्ड-08 निवासी संजय महतो की पत्नी शर्मिला कुमारी के रूप में की गयी है। सूचना पर थानाध्यक्ष सुखविंद्र नैन ने एएसआई रामाशंकर सिंह के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया। घर में मृतका की सास देवकी देवी मौजूद थी। थानाध्यक्ष सुखविंद्र नैन ने बताया कि घर में बेड पर करीब 21 वर्षीय युवती का शव पड़ा हुआ था। जांच-पड़ताल में मृतका के गले पर निशान पाया गया है। शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
घर की सबसे छोटी बहू थी मृतका
घटनास्थल पर मौजूद मृतका की सास देवकी देवी ने पुलिस को बताया कि मृतका उसकी सबसे छोटी बहू थी। उसकी शादी उसके सबसे छोटे पुत्र संजय महतो के साथ इसी साल 05 मई को हुई थी। मृतका का पति दिल्ली में एक दुकान चलाता है। मृतका का मायका पड़ोसी जिला मधुबनी में मधवापुर थाना क्षेत्र के बिहारी गांव में है। खबर मिलते ही उसके पिता बली पंजियार, मां पूनम देवी, मुखिया विजय कुमार साह और मामा रामनाथ कपरी समेत अन्य लोग घटनास्थल पर पहुंचे। मृतका की मां पूनम देवी, पिता बलि पंजियार के साथ अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। समाचार लिखे जाने तक मामले की प्राथमिकी दर्ज नहीं कराई गई थी।
यह भी पढ़े
सीवान में अपराध चरम पर ! बदमाशों ने तीन युवकों से मारपीट कर छीन ली सोने की चेन, मोबाइल और बाइक
ATM काटकर चोरी करने की फिराक में चार बदमाश गिरफ्तार, पुलिस कर रही पूछताछ
अयोध्या महिला कांन्सटेबल मामला: सात दिन बाद भी किसी की जवाबदेही तय नहीं
पटना में युवक का मर्डर, इलाके से गुजर रहा था तो अपराधियों ने पहले चाकू गोदा फिर सिर में गोली मारी
अयोध्या महिला कांन्सटेबल मामला: सात दिन बाद भी किसी की जवाबदेही तय नहीं
समरस समाज और विकसित प्रदेश बनाने में आगे आयें शिक्षक -अवधबिहारी
नवादा पुलिस ने कुख्यात को हथियार के साथ किया गिरफ्तार
मोतिहारी में अपराध की योजना बनाते तीन अपराधी गिरफ्तार; देसी कट्टा, मोबाइल और मोटरसाइकिल बरामद
धनबाद डीसी के नाम से बनायी गई फेक व्हाट्सएप आईडी, डीसी ने लोगों को किया सावधान