राजेश यादव मर्डरकेस का सनसनीखेज खुलासा : पुलिस ने शार्प शूटर समेत 4 अपराधियों को किया गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार के कटिहार पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने राजेश यादव मर्डरकेस का सनसनीखेज खुलासा किया है और 4 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है। राजेश यादव मर्डरकेस का सनसनीखेज खुलासा कटिहार पुलिस की माने तो भूमि विवाद में इस कांड को अंजाम दिया गया था।
इसके लिए शार्प शूटर्स को सुपारी दी गई थी, जिनका पुराना आपराधिक इतिहास रहा है। गिरफ्तार अपराधियों के पास से हत्या में प्रयुक्त देसी पिस्टल, जिंदा कारतूस और बाइक भी बरामद किया गया है। फिलहाल अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है 4 अपराधी गिरफ्तार
गौरतलब है कि कटिहार के नगर थाना क्षेत्र के पटेल चौक पर 9 नवंबर की रात साढ़े 8 बजे राजेश यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। घटना के बाद मृतक की पत्नी द्वारा कुल 11 लोगों पर नामजद और अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया था।
इस मामले को गंभीरता से लेते हुए कटिहार आरक्षी अधीक्षक जितेंद्र कुमार ने SDPO सदर शशिशंकर कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया था, जिसके बाद CCTV फुटेज और तकनीकी अनुसंधान के बाद 4 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। फिलहाल सख्ती से पूछताछ हो रही है। इन सभी का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है।
यह भी पढ़े
शिक्षित समाज से ही बिहार का विकास संभव -सांसद सिग्रीवाल
जय श्री राम के जयकारों से शुरू हुई पंचकोसी परिक्रमा
11 से 13 दिसम्बर तक आयोजित होगा महादेवा महोत्सव मेला
मां शांति सेवा फाउंडेशन के सदस्यों ने परिक्रमा में की श्रद्धालुओं की सेवा
सूचना उपनिदेशक के खिलाफ पत्रकारों ने अयोध्या में खोला मोर्चा, सिटी मजिस्ट्रेट को दिया ज्ञापन