भारत में बैठ कर पाकिस्तानी अकाउंट में भेजे 50 लाख रुपये, अब पुलिस ने गिरफ्तार किए तीन साइबर अपराधी

भारत में बैठ कर पाकिस्तानी अकाउंट में भेजे 50 लाख रुपये, अब पुलिस ने गिरफ्तार किए तीन साइबर अपराधी

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्‍क:

साइबर क्राइम के कुछ आरोपी बिहार में बैठकर इंटरनेशनल लेवल का अपराध कर रहे थे, लेकिन अब पुलिस ने इन्हें दबोच लिया है. जानकारी के मुताबिक बिहार की पूर्णिया पुलिस ने आज ऐसे ही तीन अंतरराष्ट्रीय साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. खास बात यह है कि इनका सीधा कनेक्शन पाकिस्तान और नेपाल से हैं, जिसके चलते पुलिस इस मामले की सख्ती से जांच कर रही हैं, जिससे अपराधियों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जा सके.

पुलिस इस मामले में पाकिस्तान से आने या जाने वाले कनेक्शन के मुद्दों पर भी जांच कर रही हैं इस मामले को लेकर बिहार की पूर्णिया पुलिस के एसपी आमिर जावेद ने जानकारी दी है कि गिरफ्तार तीनों अपराधी अररिया जिले के हैं. पकड़े गए अपराधियों में शाहनवाज, शाकिब और सुशील कुमार है. ये तीनों अपराधी पिछले 1 साल से साइबर क्राइम का धंधा करते थे. इन लोगों ने नेपाल में अपना खाता खुलवाया हुआ था और उस खाते पर साइबर क्राइम के रुपए जमा होते थे. वहां से पाकिस्तान के एक खाता पर 50 लाख रुपए भेजे जाने की भी सूचना है, जिसके चलते पुलिस मामले की पाकिस्तानी एंगल से जांच कर रही है.

पुलिस ने जब्त की काफी चीजें
पुलिस ने इन अपराधियों के पास से 96000 रुपए, 6 मोबाइल, 5 सिम, 8 डेबिट कार्ड , 6 बैंक खाता और एक बोलेरो गाड़ी भी जब्त कर ली है. वहीं, गिरफ्तार साइबर अपराधी शाकिब ने कहा कि वे लोग नेपाल से भारत रुपए भेजते थे न कि पाकिस्तान. उन्होंने साइबर अपराध करने की बात भी स्वीकार की है. हालांकि, पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है.बहरहाल, अब देखना है आगे इस मामले में और क्या-क्या खुलासा होता है. क्या इन लोगों का संबंध किसी आतंकी गिरोह से तो नहीं था. क्या इसके पीछे कोई हवाला का मामला तो नहीं है या कोई आतंकी फंडिंग का तो मामला नहीं है. इन सभी बिंदुओं पर पुलिस गहनता से जांच कर रही है.

यह भी पढ़े

सीवान में  शिक्षक भर्ती परीक्षा देकर लौट रहे थे  तीन युवकों को अनियंत्रित ट्रक  ने रौंदा; तीनों की दर्दनाक मौत

सिसवन की खबरें :  जमीनी विवाद निपटारा करने को लेकर लोगों ने दिए आवेदन

मऊ में तेज रफ्तार स्कूल बस पलटी, 19 बच्चे घायल; महिला टीचर की हालत गंभीर

बेटी की मौत के बाद पिता के साथ दो पुत्र ने किया सामूहिक आत्महत्या

रघुनाथपुर में मिला अज्ञात युवक का शव,जांच में जुटी पुलिस

गोरेयाकोठी में माले नेता का एक हत्या अभियुक्त गिरफ्तार, दो फरार

Leave a Reply

error: Content is protected !!