अधिग्रहित जमीन का मुआवजा नहीं मिलने पर डीएम एवं मंत्री को ईमेल भेज लगाई गुहार
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट ( सिवान ):
सीवान जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड क्षेत्र से होकर गुजरने वाली राम जानकी पथ परियोजना में अधिग्रहित जमीन का मुआवजा नहीं मिलने पर माघर टोले बाइस कट्ठा गांव के ब्रह्मा मिश्रा ने जिलाधिकारी एवं केन्द्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को ईमेल भेजकर मुआवजा भुगतान करने की गुहार लगाई है। उन्होंने कहा है कि मुआवजा भुगतान के लिए आवश्यक सभी प्रक्रिया पूरी हो जाने के बावजूद उन्हें मुआवजा राशि का भुगतान नहीं हो पाया है।
उन्होंने बताया कि चेकलिस्ट के अनुसार सम्पूर्ण कागजात जिला भू अर्जन पदाधिकारी के यहां जमा किया जा चुका है। भगवानपुर अंचल कार्यालय के कर्मचारी जमीन की जांच भी कर चुके हैं। भू अर्जन कार्यालय के अमीन द्वारा भूमि की पैमाइश की जा चुकी है।
इसे लेकर उन्होंने इसके पहले भी कई बार पत्र भेज चुके हैं। उन्होंने बताया कि इसे लेकर वे जून महीने में जिलाधिकारी एवं भू अर्जन पदाधिकारी से मिलकर भुगतान के लिए आग्रह किया था तो उन्होंने कहा
था कि अमीन द्वारा जमीन की पैमाइश हो जाने पर दो-तीन दिनों में मुआवजा का भुगतान हो जाएगा लेकिन अबतक मुआवजा का भुगतान नहीं हो पाया है। इसके चलते उनके ऊपर बैंक के कर्ज का ब्याज बढ़ता जा रहा है। उनकी पुत्री की शादी भी पैसे के अभाव में नहीं हो पा रही है।
यह भी पढ़े
पहले बुरी तरह से पीटा फिर चाकुओं से गोदकर महिला को किया घायल
सीवान : अब ग्रामीण क्षेत्रों में जीविका कर्मी भी करेंगी स्वास्थ्य जांच,दी गई प्रशिक्षण
बिहार में बच्चा राय के कई ठिकानों पर इडी ने क्यों की छापेमारी?
बिहार की ठंड अब शीतलहर में बदलेगी- मौसम विभाग
विष्णुदेव साय को मिली छत्तीसगढ़ की कमान,कैसे?
छत्तीसगढ़ में बड़ा बदलाव, विष्णुदेव साय होंगे नए मुख्यमंत्री
सहकारिता के क्षेत्र में अन्न भंडारण योजना क्यों आवश्यक है?
सहकारिता के क्षेत्र में अन्न भंडारण योजना क्यों आवश्यक है?