पूर्व सीएम राबड़ी देवी के बयान से वैश्य समाज की भावना हुई आहत, फूंका पुतला
श्रीनारद मीडिया, चंद्रशेखर, छपरा (बिहार):
बिहार के एक्स सीएम के एक बयान ने राज्य में सरगर्मी तेज कर दी है. वैश्य समाज ने इसे अपनी भावना को आहत करने वाला बयान बताते हुए विरोध जताया है. उन्होंने वैश्य महासभा के प्रदेश महासचिव धर्मेंद्र साह के नेतृत्व में बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी का मंगलवार को नगरपालिका चौक पर पुतला दहन किया.
धर्मेंद्र साह ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री ने वैश्य समाज/बनिया समाज के लिए तेल में पानी मिलाने वाला बता कर इस समाज का घोर अपमान किया है. इस समाज ने मुगल काल से लेकर अंग्रेजों के खिलाफ आजादी की लड़ाई में सक्रिय एवं अग्रणी भूमिका निभाई है.
इसी समाज के भामाशाह ने मुगलों के खिलाफ महाराणा प्रताप के लिए अपना खजाना खोल दिया था तब महाराणा प्रताप ने फिर से अपनी सेना तैयार कर मुगलों को पराजित कर मेवाड़ को आजाद कराया था. इस समाज के अपमान का पुरजोर विरोध वैश्य समाज करेगा तथा इसका जवाब आने वाले लोकसभा एवं विधानसभा चुनाव में उनके खिलाफ मतदान कर देगा.
ज्ञात हो कि पूर्व मुख्यमंत्री ने पत्रकारों द्वारा गृह मंत्री अमित साह के तेल पानी वाले बयान पर प्रतिक्रिया देने के लिए पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए अमित साह को तेल में पानी मिलने वाला बनिया कहा था.
कार्यक्रम में मुख्य रूप से अखिल भारतीय वैश्य महा सम्मेलन के कार्यकारी अध्यक्ष अजय प्रसाद, राजेश फैशन प्रदेश, प्रवक्ता विकास कुमार गुप्ता, अजय प्रसाद, दिनेश प्रसाद, राजेश कुमार गुप्ता, विजय कुमार गुप्ता, शिवकुमार व्याहुत, अशोक कुमार सोनी, सुधाकर प्रसाद, संतोष ब्याहुत, राकेश प्रसाद गुप्ता, रामनरायण साह, मनोज कुमार गुप्ता, राजेश जयसवाल, अरुण कुमार गुप्ता इत्यादि मौजूद रहे.
यह भी पढ़े
अधिवक्ता के निधन पर शोक सभा आयोजित
चांदनी सिंह बनी जदयू श्रम एवम तकनीकी प्रकोष्ठ की प्रदेश उपाध्यक्ष
गरीबों के लिए वरदान है आयुष्मान भारत योजना: उपेन्द्र
विज्ञान ड्रामा प्रतियोगिता का हुआ आयोजन.
राष्ट्रपति जी ने वर्चुअली आयुष्मान भवः अभियान और आयुष्मान भवः पोर्टल लॉन्च किया,क्यों?
भारत सरकार ने ‘प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना’ शुरू की है,क्यों?
जिला उर्वरक निगरानी समिति की बैठक में जिला पदाधिकारी ने दिए महत्त्वपूर्ण दिशा-निर्देश*
अभियान चला सभी लंबित नीलाम पत्र वादों को करें निष्पादित- डीएम