सिसवन की घटना को लेकर थानाध्यक्ष पर लापरवाही का गंभीर आरोप
सिविल ड्रेस में प्राइवेट गाड़ी लेकर छापेमारी करने गए थे
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
सीवान के सिसवन थाना क्षेत्र के ग्यासपुर गांव में बुधवार की रात कांस्टेबल की गोली मारकर हत्या के बाद जिले के सिपाही और पुलिस अधिकारियों में सिसवन थानाध्यक्ष राजेश कुमार के खिलाफ खासा आक्रोश व्याप्त हो गया है। बकायदा पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार सिन्हा ने भी थानाध्यक्ष की कार्यशैली को गलत बताते हुए जांच कर कार्रवाई करने की बात कही है। बता दें कि बुधवार की रात थानाध्यक्ष राजेश कुमार अपने साथ परमात्मा चौकीदार, कांस्टेबल बाल्मीकि कुमार समेत दो अन्य बीएमपी के सिपाहियों के साथ परमात्मा चौकीदार के कहने पर शराब तस्करों के यहां छापेमारी करने पहुंचे थे।
कॉन्स्टेबल को सीने और पेट में लगे बुलेट्स, मौके पर ही मौत
बदमाशों की फायरिंग में सिपाही बाल्मीकि यादव को पेट और सीने में गोलियां लगी थीं, जिसके बाद वह मौके पर ही उनकी मौत हो गई । इधर, फायरिंग की आवाज सुनकर एक जो व्यक्ति अपने घर की खिड़की से देखने आया था, उसे भी गोली लग गई, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। दोनों को सीवान सदर अस्पताल लाया गया। सिपाही को मृत घोषित कर दिया गया। सिपाही को राजकीय सम्मान के साथ पुलिस लाइन में बुधवार को अंतिम विदाई दी जाएगी।
सिविल ड्रेस और प्राइवेट गाड़ी में गई थी पुलिस टीम
आरोप है कि पुलिस की टीम सिविल ड्रेस और प्राइवेट गाड़ी लेकर शराब तस्करों पर रेड मारने गए थे। लौटने के दौरान उनका नजर तीन संदिग्ध लोगों पर पड़ी। गाड़ी रोकते ही सभी भागने लगे। इसके बाद पुलिस ने सिविल ड्रेस में ही उनका पीछा किया। थोड़ी दूर जाने के बाद अपराधी रुके और कॉन्स्टेबल पर फायरिंग शुरू कर दी।
थाने से करीब 7 किलोमीटर दूर वारदात
बता दे कि थाने से करीब 7 किलोमीटर की दूरी पर स्थित ग्यासपुर गांव के पास अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया। सिसवन थाने के एएसआई सुरेंद्र प्रसाद यादव ने थानाध्यक्ष पर गंभीर आरोप लगाया है। एएसआई सुरेंद्र प्रसाद का कहना है कि एक सिपाही की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इसके बाद भी थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने इसकी जानकारी तक नहीं दी। करीब 5 घंटे बाद उन्हें सीवान पुलिस लाइन से थाने पर फोन कर जानकारी दी गई।
थानाध्यक्ष पर होगी कार्रवाई
कॉन्स्टेबल की हत्या से पुलिस महकमे में गुस्सा है। पुलिस अधिकारी इसमें सिसवन थानाध्यक्ष राजेश कुमार की गलती मान रहे हैं। बकायदा पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार सिन्हा ने भी थानाध्यक्ष की कार्यशैली को गलत बताते हुए जांच कर कार्रवाई करने की बात कही है।
3-4 सिपाहियों के साथ रेड मारने क्यों गई टीम
एएसआई सुरेंद्र प्रसाद ने कहा कि अगर थानाध्यक्ष को छापेमारी करने के लिए ही जाना था तो 3-4 सिपाहियों को लेकर क्यों चले गए। एएसआई ने परमात्मा चौकीदार और थानाध्यक्ष पर लापरवाही का गंभीर आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। एसपी ने कहा जांच टीम गठित की गई है। अपराधियों की गिरफ्तारी की जाएगी।
- यह भी पढ़े…….
- बहू ने अपने स्वर्गीय ससुर का जन्मदिवस बेसहारों के साथ मनाया
- राष्ट्र के प्रति समर्पण का भाव ही होगी रामविलास बाबू के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि: ललितेश्वर कुमार
- क्या है पीएम-श्री योजना, जिसमें 14,500 स्कूल होंगे बेहतर
- उर्फी जावेद रोजाना क्यों सुर्खियों में रहती हैं ?