महावीरी सरस्वती विद्या मंदिर, विजयहाता में सत्रारम्भ
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सीवान नगर के महावीरी सरस्वती विद्या मंदिर, विजयहाता में नवीन सत्र : 2022-23 हवन-पूजन आदि विधि-विधान से आरंभ हुआ। सभी भैया-बहनों को प्रसाद भी दिया गया।
इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य ने भैया-बहनों को नववर्ष, विक्रम संवत् 2079 तथा नये सत्र की बधाई एवं मंगलकामनाएँ देते हुए उनसे इस सत्र में नयी ऊर्जा से पूरी योजना बनाकर लग जाने को कहा।
उन्होंने अपेक्षा की कि भैया-बहन इस सत्र में संकल्प से सिद्धि की ओर चलने के लिए पूरी तत्परता दिखाएंगे और योजना बनाकर अभी से अपने कार्य में लग जाएंगे।
इस अवसर पर आचार्य डॉ आशुतोष कुमार, अजीत कुमार ओझा, प्रवीण चन्द्र मिश्र, पूनम तिवारी, ज्योति साह, अर्चना सिंह, संतोष श्रीवास्तव, अमन पांडेय, सत्येंद्र सिंह आदि की उल्लेखनीय भूमिका रही। मीडिया प्रभारी अखिलेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि इस सप्ताह तक पठन-पाठन का कार्य मध्यावकाश तक चलेगा, जबकि आगामी सोमवार से विद्यालय पूर्णावकाश तक चला करेगा।
यह भी पढ़े
सरकारी सेवकों का डीए बढ़ा, मिलेगा अधिक वेतन और पेंशन, राज्य सरकार कैबिनेट ने लिए कई बड़े फैसले
सीवान में एमएलसी उम्मीदवार रईस खान के काफिले पर हुआ एके-47 से अंधाधुंध फायरिंग; एक की मौत, चार घायल
माॅ चन्द्रघंटा स्वरूपा अंबिका भवानी के दर्शन को उमड़ा जन सैलाब