सेवा ट्रस्ट यू.के. इंडिया ने कुष्ठ आश्रम में मनाया मातृ दिवस व अक्षय तृतीया 

सेवा ट्रस्ट यू.के. इंडिया ने कुष्ठ आश्रम में मनाया मातृ दिवस व अक्षय तृतीया

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

सेवा ट्रस्ट यू.के. इंडिया ने कुष्ठ आश्रम में वितरित किए बूस्टर गिफ्ट पैक।

श्रीनारद मीडिया, वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक कुरूक्षेत्र :

 

धर्मनगरी के डोडा खेड़ी स्थित श्री राम कुष्ठ आश्रम में सेवा ट्रस्ट यू.के. इंडिया के सदस्यों एवं पदाधिकारियों द्वारा वहां रहने वाले परिवारों के संग मातृ दिवस व अक्षय तृतीया का त्योहार मनाया गया। इस मौके पर माताओं का सम्मान भी किया गया। सेवा ट्रस्ट यू.के. इंडिया के जिला कोऑर्डिनेटर पवन मित्तल ने कहा कि अक्षय तृतीया दान-पुण्य का महापर्व माना जाता है। शास्त्रों में इस दिन दिया गया दान सर्वश्रेष्ठ दर्शाया गया है।

 

कुष्ठ आश्रम में रहने वाले सभी लोगों के उत्तम स्वास्थ्य की कामना की गई। ट्रस्ट की को स्पॉन्सर डाबर इंडिया के सहयोग से सभी को बूस्टर गिफ्ट पैक वितरित किए गए। जिसमें डाबर ग्लूकोज डी, टूथपेस्ट, टूथब्रश, हेयर आयल, शैम्पू आदि समान दिया गया। मित्तल ने बताया कि सेवा ट्रस्ट यू.के. इंडिया समय-समय पर गरीब और लाचार लोगों का सहयोग करती है। समय-समय पर इन को यह किट वितरित करती रहती है।

 

सेवा ट्रस्ट की वालंटियर पूजा सैनी ने में बताया कि ट्रस्ट आशा वर्कर्स, सफाई कर्मचारी, ब्लड डोनर, होनहार खिलाड़ियों व सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को समय समय पर सम्मानित किया जाता है। इस अवसर पर मीना , समीर सैनी, प्रिंस व सभी आश्रम वासी मौजूद रहे।आश्रम में सहयोग करते हुए सेवा ट्रस्ट यू.के. इंडिया के सदस्य एवं पदाधिकारी।

यह भी पढ़े

लोकसभा आम चुनाव- 2024 में मतदान के प्रति जागरूकता के लिए होगा वॉकथॉन का आयोजन 

टैम्पो पलटा और खुल गई पोल,कैसे ?

तीसरी बार सरकार बनाने जा रही भाजपा- सीएम केजरीवाल

 सिधवलिया की खबरें :  महम्मदपुर में सीएम नीतीश कुमार आज करेंगे चुनावी सभा को संबोधित

जन सुराज प्रखंड कार्यवाहक समिति की बैठक का आयोजन

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!