ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफार्म के गोदाम में लूट मामले में सात गिरफ्तार

ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफार्म के गोदाम में लूट मामले में सात गिरफ्तार

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

हथियार के साथ अपराध की बना रहे थे योजना

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

बिहार के गया में ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफार्म के गोदाम में लूट की बड़ी घटना को अपराधियों के द्वारा अंजाम दिया गया था. अपराधी एक के बाद एक घटनाओं को अंजाम दे रहे थे. इसी बीच तीसरी योजना को अंजाम देने की फिराक में रहे अपराधियों के गिरोह के सात सदस्यों को गया पुलिस की विशेष टीम ने गिरफ्तार कर लिया है. मौके से हथियार भी बरामद किया गया है.तीसरी लूट की बना रहे थे योजना:गौरतलब हो कि गया के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफार्म के गोदाम में भीषण लूट की घटना को इस हफ्ते अंजाम दिया गया था.

वहीं इससे पहले कोतवाली थाना क्षेत्र में दूसरे ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफार्म के गोदाम में भी लूट की वारदात को अंजाम दिया गया था. दोनों घटनाओं को लेकर गया पुलिस कार्रवाई कर रही थी. इसी बीच अपराधियों का गिरोह तीसरी वारदात को अंजाम देने के लिए योजना बना रहा था.योजना बनाते सात गिरफ्तार: गया पुलिस की विशेष टीम मुफस्सिल और कोतवाली थाना क्षेत्र में घटित घटनाओं में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार काम कर रही थी. सीसीटीवी फुटेज से जांच की जा की जा रही थी. इस बीच कई अपराधियों को सीसीटीवी से पुलिस ने चिन्हित किया और सात अपराधियों को तीसरी लूट की योजना बनाते पकड़ा गया. पुलिस के अनुसार सभी सात अपराधियों की गिरफ्तारी मुफस्सिल थाना क्षेत्र से हुई है.

मुफस्सिल थाना के पुदीना बगीचा से सभी को पकड़ा गया. गिरफ्तारी के बाद अपराधियों ने स्वीकार किया कि पूर्व की घटित घटनाओं में भी इनकी संलिप्तता रही है अपराधियों के पास से देसी कट्टा बरामद: इन अपराधियों के पास से एक देसी कट्टा, 2 जिंदा कारतूस, मोबाइल, हजारों रुपये और बाइक बरामद की गई है. वहीं गिरफ्तार अपराधियों के नाम सन्नी कुमार, नितीश कुमार, सागर कुमार, सौरभ कुमार, बिन्नी कुमार उर्फ बासु कुमार, नितीश कुमार ऋषि कुमार है.

 

इस संबंध में गया एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि 7 नवंबर को कोतवाली थाना क्षेत्र में ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफार्म के गोदाम और 23 नवंबर को मुफस्सिल थाना अंतर्गत दूसरे ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफार्म के गोदाम में अपराधी द्वारा लूट की वारदात को अंजाम दिया गया था.दोनों मामलों को लेकर पुलिस कार्रवाई कर रही थी. इस बीच सूचना मिली कि उक्त घटनाओं में संलिप्त अपराधी तीसरी ऐसी घटना को अंजाम देने की फिराक में है. जिसके बाद पुलिस की विशेष टीम गठित की गई और मुफस्सिल थाना क्षेत्र में छापेमारी की गई. इस दौरान सात अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से हथियार भी बरामद हुआ है. इन्होंने कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकारी है. पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.”-आशीष भारती, एसएसपी गया.

यह भी पढ़े

विशंभरपुर पुलिस ने दो बाइक सहित एक शराब तस्कर को धर दबोचा

अपराधी बेखौफ, दो गुटों के बीच सरेआम जमकर हुई फायरिंग; गोली लगने से निर्दोष युवक की मौत

अपराध पर शिकंजा कसने को चला अभियान

हिंसामुक्त नारी समाज का सपना अधूरा है,क्यों?

41 मजदूरों को निकाला जा रहा बाहर,कैसे?

उतराखंड के स‍िलक्‍यारा टनल  में 17 वें द‍िन बड़ी सफलता, सभी 41 श्रम‍िक सुरंग से सुरक्षि‍त न‍िकाले गए बाहर ;    

Leave a Reply

error: Content is protected !!