अंतरराज्यीय महिला कृषकों का सात दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण शुरू
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार )
सीवान जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड मुख्यालय में स्थित कृषि विज्ञान केंद्र में गुरुवार को अंतरराज्यीय महिला कृषकों का सात दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण की शुरुआत क़ृषि विज्ञान केंद्र की वरिष्ठ वैज्ञानिक सह अध्यक्ष डॉ. अनुराधा रंजन कुमारी ने दीप जलाकर उद्घाटन किया। प्रशिक्षण के आई महिला कृषि उतर प्रदेश के देवरिया जनपद के 19 प्रखंडों के है । यह आयोजन उप कृषि निदेशक सह सचिव आत्मा देवरिया द्वारा किया गया है । कृषक परिभ्रमण कार्यक्रम के तहत आयोजित किया गया इस प्रशिक्षण में 48 महिला कृषक शामिल है।महिला कृषकों को सम्बोधित करते हुए डॉ अनुराधा रंजन ने कहा कि जैविक खेती से परिवार ,समाज स्वस्थ्य रहेगा तथा कम लागत में अधिक उपज एवं लाभ हो सकती है। महिलाए कृषि क्षेत्र की रीढ़ है। उन्होंने कहा कि महिलाएं समूह से जुड़ कर कृषि क्षेत्र में काम कर आगे बढ़ सकती है । प्रशिक्षण में शामिल कृषको को मधुमक्खी पालन,पशुपालन, मसरूम,जैविक खेती करने तथा प्रोसेसिंग ,आचार, अनाज संग्रह,सिलाई,बुनाई कार्य आदि का प्रशिक्षण दिया जाएगा। कृषि विज्ञान केंद्र के प्रक्षेत्र में लगे जलवायु के अनुकूल खेती का भ्रमण कराया गया।कृषि वैज्ञानिक डॉ. आर के मंडल,डॉ. एस के मंडल,डॉ. वरुण,कृषि अभियंता कृष्ण बहादुर क्षेत्री ने महिलाओं को प्रशिक्षण दिया।महिला कृषको में दुर्गावती देवी, रीता देवी, रंजू देवी, प्रिया सिंह,प्रभा देवी, उर्मिला देवी, तेतरा देवी, कुमकुम कुमारी, राजकुमारी, रेशमा, सरिता देवी, कलावती,फुलमित देवी,लीलावती देवी आदि शामिल थी।
यह भी पढ़े
अंग्रेजों के बनाये 134 साल पुराने कानून को बिहार ने बदला.
सारण में अब तक 18 हजार से अधिक वरिष्ठ नागरिकों को लगा कोविड-19 का टीका
कैसे 18 मार्च 1974 को पड़ी, जेपी आंदोलन की नींव?
बंगाल में BJP ने तीसरी लिस्ट में 148 नामों का ऐलान किया, इनमें 8 मुस्लिम.