Raghunathpur शहीद मैदान में सात दिवसीय संत सैनिक समागम 21 मार्च से 27 मार्च तक
संगीतमय श्रीराम कथा के प्रमुख कथा वाचक नरहन निवासी सुनील शास्त्री जी महाराज
श्रीनारद मीडिया,प्रसेनजीत चौरसिया, रघुनाथपुर, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के रघुनाथपुर शहीद मैदान में संत सैनिक समागम 21 मार्च से लेकर 27 मार्च तक होने जा रहे आयोजन की विधिवत घोषणा राजीव कमल सिंह ने बुधवार की सुबह प्रेस वार्ता जारी कर की.
प्रेस वार्ता में श्री कमल सिंह ने बताया कि सात दिवसीय संगीतमय दिव्य श्रीराम कथा के ओजस्वी वक्ता प्रखर राष्ट्रवादी विचाराधारा से युक्त गरिमामय पद “धर्मगुरु” को सुशोभित करने वाले आचार्य श्री सुनील शास्त्री जी महाराज होंगे.जो रघुनाथपुर प्रखण्ड के नरहन गांव निवासी है।
आचार्य श्री शास्त्री जी महाराज भारत भ्रमण कर अनेक शहरों में सनातन धर्म का अलख जगाते रहते है.श्रीराम कथा, भागवत, गीता, धर्म, विज्ञान, ज्योतिष दर्शन इत्यादि विषय पर उनके गहन ज्ञान से सभी परिचित होंगे संत सैनिक समागम में।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सर्वोच्च वीरता प्रदर्शन के लिए दो-दो बार राष्ट्रपति व राज्यपाल बिहार द्वारा सम्मानित कर्नल अरुण राय (सेना मेडल , विशिष्ट सेवा मेडल) होंगे।
विदित हो कि संगीतमय श्रीराम कथा को संगीत के माध्यम से भक्तिमय माहौल बनाने हेतु मध्यप्रदेश से शास्त्रीय संगीतज्ञ आचार्य गण का भी आगमन की सूचना है।
प्रेस वार्ता के समय प्रमोद सिंह,अभिमन्यु सिंह,शहीद भगत सिंह सामाजिक संस्थान के संस्थापक अध्यक्ष अविनाश यादव,पंकज सिंह व विनय गुप्ता सहित अन्य मौजूद थे।
यह भी पढ़े
दिल्ली:भाजपा सांसद के सरकारी आवास में फंदे से लटका मिला शव
सिवान रेलवे स्टेशन का नाम देशरत्न डॉ राजेन्द्र प्रसाद के नाम पर रखा जाय
कार्यपालक सहायकों के हड़ताल से बाधित आरटीपीएस सेवा का एसडीओ ने किया निरीक्षण
चिकित्सक व शिक्षकों का सम्मान करने वाले खुद होते है सम्मनीत … डॉ महाचन्द्र