कलश यात्रा के साथ सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा भक्ति ज्ञान यज्ञ प्रारंभ

कलश यात्रा के साथ सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा भक्ति ज्ञान यज्ञ प्रारंभ

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया,  सिसवन(सिवान):

सीवान जिले के सिसवन प्रखंड के कचनार स्थित उर्दबाहूं बाबा के मठिया में सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा भक्ति ज्ञान यज्ञ बुधवार को कलश यात्रा के साथ शुरू किया गया। इसके पूर्व कलश यात्रा कथा स्थल मठिया से शुरू हुई। जहां करीब 1100 महिलाएं और कन्याएं पीला एवं भगवा वस्त्र धारण कर सिर पर कलश उठाए नगर भ्रमण में शामिल हुईं।

कलश यात्रा के साथ शोभायात्रा का भी आयोजन किया गया। शोभायात्रा में बैंड एवं धर्मध्वजा युक्त घोड़ा, झांकी निकाली गई। कलश यात्रा मठ प्रांगण से निकली, गिरी टोला, छठतीर दलित बस्ती,होते हुए सरयू नदी के तट पर पहुंची जहां आचार्य रामेश्वर कुमार शास्त्री एवं उनके सहयोगियों के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के द्वारा कलश में जलभरी कि गई।पुनः इसी रास्ते वापस यज्ञ स्थल पर पहूंची।

आयोजन समिति के अध्यक्ष अभिमन्यु सिंह एवं जितेंद्र सिंह ने बताया कि वृंदावन धाम से पधारीं राधिका किशोरी जी के द्वारा होगी। शाम छह बजे से भागवत महात्मय मंगलाचरण होगा। 2 फरवरी को फूलों की होली के साथ कथा का विश्राम हो जाएगा। साथ ही भागवत महात्मय मंगलाचरण होगा।

श्रीमद्भागवत कथा में श्रद्धालु नटवरनागर की भक्ति में झूमेंगे, साथ ही भगवान की बाल लीलाओं से लेकर असुरों के वध और यमुना में कलिंगा मर्दन के प्रसंग का रसपान करेंगे। प्रत्येक दिवस झांकी के माध्यम से भगवान के विभिन्न स्वरुपों एवं लीलाओं का दर्शन होगा। वहीं अंतिम दिन भंडारा का आयोजन किया जाएगा।

यह भी पढ़े

 कलश यात्रा के साथ सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा भक्ति ज्ञान यज्ञ प्रारंभ

डीडीसी ने किया कोइरीगांवां में वेस्ट प्रोसेसिंग यूनिट का उद्घाटन

खेल है जीवन व पढ़ाई का अटूट हिस्सा-राकेश आनंद

गोरेयाकोठी विधायक ने किया कर्मयोगी उच्च विधालय गोरेयाकोठी में चार कामरा भवन का  शिलान्यास

 

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!