बक्सर के होटल से प्रबंधक सहित सात जुआरी गिरफ्तार
अचानक छापेमारी करने पहुंची पुलिस, 2.65 लाख रुपए भी मिले
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार के बक्सर के हेरिटेज होटल में कुछ लोग जुआ खेल रहे थे। शनिवार को अचानक पुलिस पहुंचा तो हड़कंप मच गया। पुलिस ने छापेमारी करते हुए प्रबंधक समेत सात जुआरियों को रंगे हाथ पकड़ा है। पुलिस द्वारा यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई है। वहीं, जिस कमरे में जुआ चल रहा था, वहां से पुलिस को 2.65 लाख रुपए भी मिले हैं।
नगर थाना प्रभारी दिनेश कुमार मालाकार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि शहर के होटल में जुए का अड्डा संचालित हो रहा है। एसपी मनीष कुमार के निर्देश पर पुलिस ने छापेमारी करते हुए होटल हेरिटेज के 203 रूम संख्या से छह जुआरियों को पकड़ लिया गया। उनके पास से पुलिस को 2.65 लाख रुपए बरामद हुए।जुआ खेलवाने के जुर्म में पुलिस ने होटल मैनेजर तौफीक अहमद को भी गिरफ्तार कर लिया है।
गिरफ्तार जुआरियों की पहचान और बरामद रुपए में दीपक यादव के पास से 2500, मनोज कुमार पांडे के पास 24500, विनोद शर्मा के पास से 5000, अभिषेक कुमार के पास से 70000, शशि भूषण सिंह के पास से 19000, राजकुमार के पास से एक लाख चार हजार मिले।
वहीं बेड से पुलिस ने 40.590 रुपए बरामद किए हैं जिसकी जब्ती सूची बना ली गई है।नगर थानाध्यक्ष दिनेश कुमार मालाकार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई है। इसके अतिरिक्त नगर के विभिन्न होटलों में भी समय-समय पर औचक छापेमारी की जाती रहेगी ताकि शराबबंदी कानून के अनुपालन के साथ-साथ अन्य अनैतिक कार्यों पर रोक लगाई जा सके।
यह भी पढ़े
सिसवन की खबरें : वार्ड सदस्य ने बिजली के ट्रांसफार्मर बदलने का किया मांग
औरंगाबाद पुलिस ने जिले के टॉप 15 में शामिल अपराधी को किया गिरफ्तार, कई मामलों में थी पुलिस को तलाश
अब भारत और यूएई में धन भेजना होगा आसान,कैसे?
चुनाव प्रक्रिया पर चुनावी बॉण्ड का क्या प्रभाव है?
गोली चलने से आक्रोशित बड़हरिया के दुकानदारों ने किया सड़क जाम, बंद रहा बाजार
भारत के डिजिटल परिवर्तन में इंडिया मोबाइल कॉन्ग्रेस का महत्त्व क्या है?
चंद्रयान-3 के मुख्य उद्देश्य क्या हैं?