भूमि विवाद में हुई मारपीट में दोनों पक्ष से एक महिला सहित सात घायल
छ घायलों की स्थिति गंभीर रेफर
श्रीनारद मीडिया‚ एम सावर्ण‚ भगवानपुर हाट‚ सीवान (बिहार)
सीवान जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के महना गांव में सोमवार को पुराने भूमि विवाद को ले दो पक्षों में हुई मारपीट में
दोनों पक्ष से सात लोग गंभीर रूप घायल हो गए । जिसमे एक महिला भी शामिल है । घटना के सुचना पर पहुंची पुलिस
ने सभी घायलों को सामुदायिक सवास्थ्य केंद्र में इलाज हेतु भर्ती कराया । जहां से प्राथमिक
उपचार के बाद छ घायलों को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल सिवान रेफर कर दिया
गया । घायलों में एक पक्ष के गौरव कुमार उपाध्याय , प्रमोद उपाध्याय तथा अनिल उपाध्याय शामिल है तथा दूसरे पक्ष के एक महिला धर्म शीला श्रीवास्तव के आलावा उनके स्वजन मोहन लाल
श्रीवास्तव , जितेंद्र श्रीवास्तव एवं मनीष कुमार शामिल है । घायल महिला ने बताया कि पूर्व
से जिस भूमि पर विवाद चल रहा है तथा मुकदमा भी चल रहा है । उस भूमि पर विपक्षी लोगो
द्वारा बल पूर्वक धान की रोपनी कराई जा रही थी । मना करने पर विपक्षी लोगो द्वारा लाठी ,डंडा
टांगी तथा अन्य धारदार हथियारों से आक्रमण कर सभी को मारपीट कर बुरी तरह से घायल कर
दिया गया । उन्होनें बताया कि अगर समय से पुलिस नहीं पहुंचती तो जान भी जा सकती थी ।
समाचार प्रेषण तक थाने में प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है ।
यह भी पढ़े
भगवानपुर हाट अंचलाधिकारी के वाहन चालक को तीन वर्ष से नहीं मिला परिश्रमिक ‚परिवार भुखमरी के कगार पर
जलनिकासी का मार्ग अवरुद्ध,कई बिगहा धान की फसल पर खतरा
क्या हैं नए आईटी कानून, क्यों है इनकी जरूरत और क्या है इन पर विवाद?