सीवान के गुठनी में गैस सिलेंडर फटने से एक ही परिवार के सात लोग झुलसे
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार)
बिहार के सिवान जिले के गुठनी से बड़ी खबर आ रही है। गुठनी थाना क्षेत्र के बलुआ गांव में एक घर में सिलेंडर में रिसाव होने के बाद ब्लास्ट होने के वजह से एक ही परिवार के सात लोग गंभीर रूप से झुलस गए हैं। घटना मंगलवार की देर रात की बताई जाती है। घायलों में दो छोटे बच्चे भी शामिल हैं। इस हादसे में दो लोगों की हालत गंभीर है। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
मिली जानकारी के अनुसार सिवान के गुठनी थाना क्षेत्र के बलुआ गांव स्थित एक घर में मंगलवार की मध्य रात्रि एलपीजी गैस रिसाव के करण सिलेंडर में ब्लास्ट के बाद आग लग गई। इस घटना में एक ही परिवार के दो मासूम सहित सात लोग झुलस कर घायल हो गए। ब्लास्ट की आवाज़ सुनकर मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया जहां गंभीर देख सभी को गोरखपुर रेफर कर दिया गया। घायलों में हरेराम यादव,साधना देवी,हर्ष यादव,राजन देवी,अरशी,शालू,श्रवण यादव शामिल हैं।
बताया जाता है कि हरेराम का परिवार मंगलवार की रात भोजन करने के बाद सो रहा था। किचेन में रखे एलपीजी सिलेंडर से गैस का रिसाव हो रहा था, इसकी भनक किसी को नहीं लगी। इसी बीच करीब एक बजे रात्रि में सिलेंडर ब्लास्ट कर गया और घर में आग लग गई। जबतक् स्वजन कुछ समझ पाते आग की चपेट में आकर परिवार के आधा दर्जन से अधिक सदस्य झुलस कर घायल हो गए।
सभी पीड़ितों को सीवान सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनकी स्थिति को गंभीर देखते हुए सबों को गोरखपुर रेफर कर दिया गया है।
यह भी पढ़े
संकल्प दिवस के रूप में मनेगी मुन्ना वर्मा की पुण्यतिथि
राजस्थान में मंकीपॉक्स के दो संदिग्ध मामले, नमूनों को जांच के लिए भेजा गया
प्रधानमंत्री आवास योजना से बने रहे मकान के निमार्ण कार्य को रोका, महिला से की मारपीट
डीबी में बंधक बनाकर 50 हजार नगद समेत चार लाख की डकैती
सिधवलिया की खबरें :झंझवा गांव में सोमवार की रात्रि युवक की संदिग्ध अवस्था में हो गई मौत