श्रीकांत धाम में तीन दिवसीय होगा महाशिवरात्रि महोत्सव
महोत्सव के सफल संचालन के लिए कई समितियां गठित
महाशिवरात्रि के दिन निकाली जाएगी भव्य शिव बारात
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान (बिहार):
सीवान हुसैनगंज प्रखंड के हथौड़ा गांव स्थित श्रीकांत धाम श्री बांके बिहारी मंदिर में तीन दिवसीय महाशिवरात्रि महोत्सव मनाने का निर्णय लिया है। कार्यक्रम का शुभारंभ 17 फरवरी से होगा, 19 फरवरी को महोत्सव का समापन होगा।
इस संबंध में श्री बांके बिहारी मंदिर श्रीकांत धाम के प्रबंध समिति के अध्यक्ष अनिल कुमार पांडेय की अध्यक्षता में एक वर्चुअल बैठक में निर्णय लिया गया। जिसमें कार्यक्रम के रूपरेखा के संबंध में अपने अपने विचार व्यक्त किए तत्पश्चात सर्वसम्मति से कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की गई।
इस संबंध में कार्यक्रम के संयोजक अधिवक्ता एवं पत्रकार अरविंद कुमार पांडेय ने बताया 17 फरवरी को शिवरात्रि महोत्सव का प्रारंभ गांव में प्रतिष्ठित देवी देवताओं को विधिवत पूजा अर्चना के साथ आमंत्रित किया जाएगा। 18 फरवरी को हरि नाम कीर्तन अखंड जाप से शुरू होगा और इसके बाद मंदिर परिसर में स्थित है श्री लक्ष्मेश्वर महादेव का रुद्राभिषेक किया जाएगा तीसरे दिन हरि नाम कीर्तन की पूर्णाहुति के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा।
सांस्कृतिक कार्यक्रम में स्थानीय कलाकारों की उपस्थिति रहेगी। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर महाप्रसाद का भी वितरण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम को लेकर कई समितियां गठित की गई हैं जिसमें कार्यों का बंटवारा कर दिया गया है। इस अवसर पर स्वागत समिति में स्थानीय मुखिया एवं भाजपा के मंडल अध्यक्ष विजय चौधरी तथा मटका फोड़ समिति के अध्यक्ष अजय यादव को बनाया गया है। उन्होंने बताया कि शिवरात्रि के दिन 18 फरवरी को ही भव्य शिव बारात का आयोजन किया जाएगा।
बारात हथोड़ा बावली टोला के समीप स्थित शिव मंदिर से ढोल बाजा के साथ निकाली जाएगी। जिसमें कलाकारों द्वारा भव्य झांकी भी प्रस्तुत की जाएगी। बरात बवली टोला से निकलकर श्रीकांत धाम श्री बांके बिहारी मंदिर में स्थित है लक्ष्मेश्वर भगवान के यहां जाएगी जहां विधिवत रूप से दूल्हा स्वरूप भगवान शंकर का द्वार पूजा और मां पार्वती के साथ विधिवत विवाह संपन्न होगा। कन्यादान की रस्में में इस बार मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष अनिल कुमार पांडेय सपत्नीक निर्वहन करेंगे। बारातियों के भव्य स्वागत के लिए बीच-बीच में अल्पाहार की भी की गई है ताकि शिवरात्रि के व्रत रहने वालों को किसी प्रकार के परेशानी का सामना ना करना पड़े।
शिवरात्रि महोत्सव को लेकर श्रीकांत धाम को दुल्हन की तरह सजाने का भी निर्णय लिया गया है। वर्चुअल बैठक में प्रबंध समिति के सदस्य अधिवक्ता एवं पत्रकार अरविंद कुमार पांडेय, पंकज पांडेय अधिवक्ता जयनाथ सिंह, अशोक कुमार पांडेय स्थानीय मुखिया विजय चौधरी बीडीसी सदस्य प्रेम कुमार पैक्स अध्यक्ष शंभू यादव उप मुखिया चंदन यादव सतीश यादव शिक्षक अमरजीत यादव, अजय यादव, ब्यास सुदर्शन चौधरी श्री भगवान जी यादव, तारकेश्वर चौहान राजीव कुमार मिंटू आदि उपस्थित थे।
यह भी पढ़े
ग्रामीण समुदायों के जीवन स्तर में सुधार के लिये क्या उपाय किये जा सकते हैं?
‘राष्ट्रीय निवेश और बुनियादी अवसंरचना कोष’ क्या है?
भारत में अवसंरचना क्षेत्र के समक्ष विद्यमान प्रमुख चुनौतियाँ कौन-सी हैं?
इसरो द्वारा एक नए वाहन को सुचारू घोषित किया गया है,कैसे?