रामनगर में एलिट मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल में शुरू हुआ अत्याधुनिक सुविधाओँ से युक्त कई यूनिट
श्रीनारद मीडिया / सुनील मिश्रा वाराणसी यूपी
वाराणसी / रामनगर टेंगरा मोड़ स्थित एलिट मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल में अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त आई.सी.यू., सी.सी.यू., एवम डायलिसिस यूनिट का भव्य उदघाटन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री कौशल राज शर्मा (जिलाधिकारी, वाराणसी), व विशिष्ट अतिथि डॉ राहुल सिंह (मुख्य चिकित्साधिकारी, वाराणसी) ने दीपप्रज्वलन व फीता काटकर किया।
इस अवसर पर अतिथियों का स्वागत हॉस्पिटल के प्रबंध निदेशक डॉ डी. के. गुप्ता व डॉ बबिता गुप्ता ने पुष्पगुच्छ, अंगवस्त्रम, स्मृतिचिन्ह देकर सम्मानित किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने कहा कि मरीजो के लिए चिकित्सक भगवान के रूप होते हैं, उनकी सेवा व समपर्ण को नकारा नही जा सकता। विशिष्ट अतिथि वाराणसी के मुख्यचिकित्साधिकारी डॉ राहुल सिंह ने कहा कि गंगा किनारे स्थित एलिट हॉस्पिटल में पूर्वांचल की जनता को एक ही छत के नीचे अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त पूरा चिकित्सीय समाधान मिल जाएगा।
इस अवसर पर आयोजित संयुक्त पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए संस्था के प्रबंध निदेशक डॉ डी. के. गुप्ता, डॉ बबिता गुप्ता व मुख्य जन सम्पर्क अधिकारी अखिलेश त्रिपाठी ने कहा कि हॉस्पिटल में आज कई तरह की सुविधाए न्यूनतम दर पर जिसमें आई. सी.यू., सी.सी.यू., डायलिसिस यूनिट, के साथ ऑर्थो, नेफ्रो, न्यूरो, यूरो, मेडिसिन, सर्जरी, क्रिटिकल केअर, ऑन्कोलॉजी, प्लास्टिक सर्जरी, सहित हर प्रकार की समुचित सुविधाएं उपलब्ध है। अखिलेश त्रिपाठी ने कहा कि पूर्व सैनिकों , स्वतंत्रता सेनानी, दिव्यांगों, महिलाओं , असहायों को 50 प्रतिशत छूट के साथ विशेष लाभ दिया जाएगा।
कार्यक्रम का संचालन ओम प्रकाश गुप्ता एवम श्रीमती प्रियंका साहू तथा अंत मे धन्यवाद ज्ञापन श्यामधनी गुप्ता ने किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से डॉ ओ पी सिंह,डॉ चंदन गुप्ता, डॉ त्रिभुवन गुप्ता, अल्पना पांडये, ओम त्रिपाठी, आराध्या, डॉ मिथिलेश पांडये, डॉ निश्चल गुप्ता, डॉ विकाश त्रिवेदी, डॉ एस एस रायकर , राजकुमार विश्वकर्मा, अंजना त्रिपाठी सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।