ठंड के साथ गंभीर वायु प्रदूषण ने उत्तरी भारत को अपनी चपेट में ले लिया है

ठंड के साथ गंभीर वायु प्रदूषण ने उत्तरी भारत को अपनी चपेट में ले लिया है

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

 उत्तरी भारत में प्रदूषण से कितना बुरा हाल है, इसका अंदाजा नासा द्वारा जारी की गई एक तस्वीर से लगाया जा सकता है। खास बात यह है कि इस समस्या से अकेले भारत नहीं जूझ रहा है, बल्कि पड़ोसी देश पाकिस्तान में स्थिति और भी गंभीर है।
नासा की इस तस्वीर में दिल्ली से लेकर लाहौर तक धुएं और धुंध की एक मोटी चादर देखी जा सकती है। तस्वीर में दोनों शहरों को पिन के माध्यम से चिह्नित किया गया है। गौरतलब है कि भारत की राजधानी दिल्ली में हवा बेहद खराब है और लगातार वायु प्रदूषण गंभीर श्रेणी में बना हुआ है।

दिल्ली के एक्यूआई में मामूली सुधार

दिल्ली का एक्यूआई कुछ सुधरकर सात दिनों बाद 350 से नीचे आया। इसके बावजूद वायु गुणवत्ता लगातार 12वें दिन भी ‘बहुत खराब’ श्रेणी में ही बनी रही। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के मुताबिक रविवार को दिल्ली का एक्यूआई 334 रिकॉर्ड किया गया। इस स्तर की हवा को ‘बहुत खराब’ श्रेणी में रखा जाता है।

वहीं भारत की सीमा के पास पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में स्थित लाहौर में इस महीने वायु प्रदूषण ने रिकॉर्ड स्तर को छू लिया। लाहौर में करीब 14 मिलियन यानी 1 करोड़ 40 लाख लोगों की आबादी रहती है और यहां कई फैक्ट्रियां हैं, जिससे यह दुनिया के सबसे प्रदूषित शहरों में शुमार होता है। पिछले सप्ताह स्विस समूह IQAir द्वारा जारी रैंकिंग में लाहौर का एक्यूआई 1165 बताया गया था।

मुल्तान में एक्यूआई 2000 पार

गौरतलब है कि 50 या उससे कम का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) प्रदूषण के कम जोखिम के साथ अच्छा माना जाता है। प्रदूषण के खतरनाक स्तर के कारण पाकिस्तान में स्कूल बंद करने के भी आदेश जारी किए गए हैं। समाचार एजेंसी एएफपी के अनुसार, लगभग 350 किलोमीटर दूर स्थित लाखों की आबादी वाले एक अन्य शहर मुल्तान में पिछले सप्ताह AQI का स्तर 2,000 को पार कर गया।

एहतियातह वहां पर पार्कों, चिड़ियाघरों, खेल के मैदानों, ऐतिहासिक स्मारकों, संग्रहालयों और मनोरंजन क्षेत्रों में प्रवेश पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है। साथ ही प्रदूषण फैलाने वाले दो-स्ट्रोक इंजन वाले टुक-टुक और बिना फिल्टर के बारबेक्यू चलाने वाले रेस्तरां पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है। पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में एक स्मॉग वॉर रूम स्थापित किया गया है, जहां आठ विभागों के कर्मचारी खेत के कचरे को जलाने पर नियंत्रण करने और यातायात को प्रबंधित करने की दिशा में काम करते हैं।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, दिल्ली भर में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) कई क्षेत्रों में ‘बहुत खराब’ श्रेणी में बना हुआ है, जिससे इंडिया गेट और विजय चौक के आसपास के क्षेत्र में धुंध की मोटी परत छाई हुई है।

 कहां कितना AQI

आनंद विहार में सुबह आठ बजे एक्यूआई 382 दर्ज किया गया है। अशोक विहार में 380 रहा, जबकि बवाना में 401 दर्ज किया गया है। उधर, आईजीआई एयरपोर्ट पर 337 दर्ज किया गया। वहीं, जहांगीरपुरी में और खराब स्थिति देखने को मिली। यहां पर एक्यूआई 411 दर्ज किया गया है। एनएसआईटी द्वारिका में 381 दर्ज किया गया है। पंजाबी बाग में 389 AQI दर्ज किया गया है।

आनंद विहार382
अशोक विहार380
बवाना401
आईजीआई एयरपोर्ट337
जहांगीरपुरी411
एनएसआईटी द्वारिक381
पंजाबी बाग389

‘बहुत खराब’ हवा में अब स्माग की परत छाई

हवा की रफ्तार में थोड़ा सुधार होने पर रविवार को दिल्ली का एक्यूआइ कुछ सुधरा। सात दिन बाद एक्यूआइ 350 से नीचे आया। इसके बावजूद वायु गुणवत्ता लगातार 12वें दिन भी ‘बहुत खराब’ बनी रही।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के मुताबिक, रविवार को दिल्ली का एक्यूआइ 334 रिकार्ड किया गया। इस स्तर की हवा को बहुत खराब श्रेणी में रखा जाता है। एक दिन पहले यानी शनिवार को यह 352 रहा था। हवा की रफ्तार बढ़ने और गर्म मौसम को इसका कारण माना जा रहा है। दीवाली के एक दिन पहले से ही दिल्ली का एक्यूआइ बहुत खराब श्रेणी में चल रहा है। आसमान में स्माग की परत छाई है।

दिल्ली की हवा बहुत खराब

मानकों के मुताबिक, हवा में पीएम 10 का स्तर 100 और पीएम 2.5 का स्तर 60 से कम होने पर ही उसे स्वास्थ्यकारी माना जाता है। लेकिन एनसीआर की हवा में रविवार की शाम पीएम 10 का स्तर 231 और पीएम 2.5 का स्तर 131 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर पर पहुंचा गया। यानी हल्के सुधार के बावजूद हवा में सवा दो गुने से ज्यादा प्रदूषण मौजूद है। दिल्ली में भले ही प्रदूषण के स्तर में हल्का सुधार हुआ है, लेकिन लोगों को कुल मिलाकर ‘बहुत खराब’ हवा से राहत मिलने के आसार अभी नहीं है।

दवा में नमी का स्तर 96 से 61 दर्ज किया गया

दिल्ली में रविवार को भी न्यूनतम और अधिकतम तापमान में खास बदलाव नहीं हुआ। न्यूनतम तापमान 18.4 डिग्री दर्ज किया गया, जो सामान्य से चार डिग्री अधिक है। अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री अधिक 31.6 डिग्री रहा। हवा में नमी का स्तर 96 से 61 दर्ज हुआ। हल्के कोहरे और स्माग के कारण दिल्ली में दृश्यता का स्तर भी प्रभावित रहा। हालांकि आइजीआइ एयरपोर्ट पर यह एक हजार मीटर से ऊपर ही रहा वहीं सफदरजंग पर रात डेढ़ से दो बजे के दौरान 700 मीटर तक दर्ज किया गया।

Leave a Reply

error: Content is protected !!