बनारस दुर्गाकुंड के बनकटी हनुमान मंदिर के गर्भ गृह में सीवर का पानी दो फीट लगा 

बनारस दुर्गाकुंड के बनकटी हनुमान मंदिर के गर्भ गृह में सीवर का पानी दो फीट लगा

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow

हिन्दू नेता रोशन पाण्डेय ने  जिलाधिकारी को फोन कर जल्द समाधान करने की कही बात, अन्यथा धरने की दिया चेतावनी

जिलाधिकारी से शिकायत के बाद मौके पर पहुंचे जलकल विभाग के अधिकारी ने शर्मनाक वक्तव्य कहा,

श्रीनारद मीडिया, सुनील मिश्रा, वाराणसी, (यूपी):

वाराणसी अध्यात्म एवं आस्था की नगरी काशी जो कि प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र भी है शहर में चारों ओर विकास कार्य जारी है इसके बाद भी सीवर समस्या खत्म होने का नाम नहीं ले रही है जलकल विभाग और नगर निगम की कार्यशैली पर यह सवालिया निशान है बुधवार की सुबह दुर्गाकुंड के समीप स्थित प्राचीन बनकटी हनुमान मंदिर में सीवर का पानी घुस गया जिसके कारण हनुमान जी का विग्रह गंदे पानी में डूब गया है और गंदे पानी में डूबे होने के कारण पूजन अर्चन में काफी परेशानी हो रही है प्रधान पुजारी पंडित गया प्रसाद मिश्र ने कहा कि सीवर का पानी गर्भ गृह में भर जाने के कारण भोर में होने वाला सिंगार आरती नहीं हो पाई जिसके बाद उन्होंने सांकेतिक सिंगार और आरती किया। मंदिर सेवादारों द्वारा काफी प्रयास करने के बाद भी पानी नहीं निकाला जा सका जिसके बाद राष्ट्रीय हिंदू दल अध्यक्ष हिंदू नेता रोशन पाण्डेय द्वारा मंदिर पहुंचकर जिलाधिकारी वाराणसी को फोन कर तत्काल इस समस्या का समाधान करने को कहा, रोशन पाण्डेय द्वारा शिकायत करने के बाद जलकल विभाग के सहायक अभियंता विश्वनाथ गुप्ता ने शर्मनाक वक्तव्य दिया और कहा कि मंदिर का मामला है इसलिए जल्दी समाधान नहीं होगा अन्य जगह का होता तो अबतक हो गया होता।
रोशन पाण्डेय ने कहा कि यह बहुत शर्मनाक है काशी की महत्वपूर्ण मंदिरों की गर्भ गृह में सीवर का पानी जाना बेहद शर्मनाक और अपमानजनक है जिसे हम कतई बर्दाश्त नहीं कर सकते हैं यदि इसका स्थाई समाधान नहीं निकाला गया तो 24 घंटे के बाद हम धरने पर बैठने के लिए मजबूर हैं। रोशन पाण्डेय ने माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी ट्वीट कर कार्रवाई करने की मांग की है।

यह भी पढ़े

महेन्‍द्रनाथ मंदिर में चढ़ाये गये बेलपदत्र, फूल से बनेगा कंपोस्‍ट खाद … डॉ अनुराधा रंजन

जम्मू- कश्मीर पर पीएम मोदी के सर्वदलीय बैठक से पहले राज्य में 48 घंटे का अलर्ट, इंटरनेट सेवा सस्पेंड.

आंखों की रोशनी बढ़ाता है सौंफ, रोजाना ऐसे करें सेवन, तो नहीं पड़ेगी चश्मा लगाने की जरूरत!

बेटे के 18 साल के होने पर खत्म नहीं होती पिता की जिम्मेदारी, उठाना होगा पढ़ाई का खर्च: दिल्ली हाई कोर्ट

Leave a Reply

error: Content is protected !!