तहखाने में चल रहा था सेक्स रैकेट, महिला समेत दो गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार के सीतामढ़ी जिले के रिंग बांध स्थित रेड लाइट एरिया में सोमवार दोपहर छापेमारी कर एक महिला व एक युवती को गिरफ्तार कर लिया। दोनों से नगर थाने में पूछताछ की जा रही है। किशनगंज में पुलिस के हत्थे चढ़ा देह व्यापार का सरगना मंजूर खलीफा की निशानदेही पर छापेमारी की गई थी।
पुलिस के अनुसार, मंजूर खलीफा से पूछताछ के बाद एसपी के निर्देश पर सदर एसडीपीओ सुबोध कुमार और प्रशिक्षु डीएसपी सोनल कुमारी के नेतृत्व में छापेमारी की गई। इस दौरान रेड लाइट एरिया के कई घरों में करीब एक घंटे तक तलाशी ली गई। घरों में बने तहखानों को भी खंगाला गया। वहीं, रेड लाइट एरिया में भारी संख्या में पुलिस के घुसते ही हड़कंप मच गया। आनन-फानन में कई घरों में बाहर से ताला लगा दिया गया। लोग इधर-उधर भागने लगे।
पुलिस मंजूर खलीफा की आठ साल से तलाश कर रही थी। उसकी गिरफ्तारी के बाद से पुलिस ने राहत की सांस ली है। मंजूर खलीफा कई जिलों में देह व्यापार का धंधा चला रहा है। हालांकि, पुलिस फिलहाल इस बारे में बताने से परहेज कर रही है। मंजूर खलीफा और उसकी निशानदेही पर पकड़ी गयी महिला और युवती से पुलिस पूछताछ कर रही है। छापेमारी में सदर एसडीपीओ, प्रशिक्षु डीएसपी के अलावा नगर थाना, महिला थाना, डुमरा थाना और मेहसौल ओपी की पुलिस के साथ-साथ पुलिस केन्द्र से बुलाये गये महिला और पुरुष सिपाही शामिल थे।
यह भी पढ़े
पटना में शिक्षक कैंडिडेट्स पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज, एडीएम ने एक को जमकर पीटा, मचा बवाल
सिपाही की नौकरी लगते ही शादी से पलट गया लड़का, लड़की ने किया केस
सीवान के झरही नदी में दिखा मगरमच्छ, लोगों में दहशत
सीवान महावीरी मेले में हाथी ने एक व्यक्ति को उठाकर पटका, पटना रेफर
क्या तिरंगे के लिए आरएसएस ने बलिदान दिया है?
गोपालगंज की खबरें : पुलिस टीम ने छापेमारी कर तीन बदमाशों को दचोबा
सीएचसी अधीक्षक के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने किया दवाओं का वितरण
प्रखंड में सात निश्चय योजना में कराए गए कार्यों का एमबी संतोषजनक नहीं है : बीडीओ