भगवानपुर हाट प्रखंड में प्रमुख उपप्रमुख की कुर्सी के लिए शाह मात की राजनीति तेज
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सिवान(बिहार):
चुनाव परिणाम आने के बाद से हीं प्रखंड में जोड़-तोड़ की राजनीति शुरु है। इसे लेकर पर्दे के पीछे धन-बल का खेल चल रहा है। प्रखंड में प्रमुख का सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है, जबकि उपप्रमुख का सीट अनारक्षित श्रेणी का है। वहीं प्रखंड में बीडीसी की 28 पद हैं।
जिसमे राजपूत एवं मुस्लिम जाति से सात-सात बी डी सी सदस्य चुन कर आए हैं । जबकि भूमिहार जाति से एक , यादव से तीन , कायस्थ , कोयरी , कानू एवं नोनिया जाति से एक एक तथा अनुसूचित जाति के छ प्रतिनिधि चुनाव जीत कर आए है ।
इनमें अनुसूचित जाति के छह सदस्य क्रमशः भाग संख्या 4 से रमांती देवी , भाग संख्या 11 से बसंत मांझी , भाग संख्या 13 से हरिकिशोर चौधरी , भाग संख्या 14 से कांति देवी , भाग संख्या 27 से रामजी चौधरी तथा भाग संख्या 8 से हरेंद्र पासवान चुनाव जीतने वालों में शामिल हैं।
प्रमुख की कुर्सी के लिए निवर्तमान प्रमुख रामजी चौधरी व हरेन्द्र पासवान प्रमुख रूप से दावेदार माने जा रहे हैं।
बीडीसी सदस्यों को अपने-अपने पक्ष में करने के लिए दोनों संपर्क में लगे हुए हैं। वहीं उपप्रमुख के सीट के लिए अपने क्षेत्र से दुबारा चुनाव जीते निवर्तमान उपप्रमुख श्यामकिशोर सिंह उर्फ मुन्ना सिंह प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं ।
वहीं अल्पसंख्यक वर्ग से सात बी डी सी सदस्य चुनाव जीत कर आए है । लिहाजा अल्पसंख्यक वर्ग से भी उप प्रमुख के पद का दावेदार होने की चर्चा हो रही है ।
हालांकि प्रमुख व उपप्रमुख की कुर्सी के लिए धन-बल भी एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। दावेदारों द्वारा सदस्यों को धन-बल से अपने-अपने पक्ष में करने के प्रयास करने की खबरें आ रहीं हैं। इस बीच राज्य चुनाव आयोग द्वारा प्रमुख व उपप्रमुख के चुनाव के लिए तिथि की घोषणा कर दिए जाने से इसे लेकर सरगर्मी बढ़ गई है।
यह भी पढ़े
भगवानपुर हाट में नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों का शपथग्रहण 27 दिसंबर से
मशरख-महाराजगंज लाइन में मेंटेनेंस कार्य को लेकर सोमवार को तीन घंटे बिजली की आपूर्ति रहेगी बंद
सीवान की बेटी खुशी ने बैंडमीटन में सारण जिले में टॉपर बन नाम किया रौशन
Raghunathpur: जिला स्तरीय विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता में हर्षवर्धन एवं यामिनी ने जीता गोल्ड
बिहारी अप्रवासी भारतीयों ने भिखारी ठाकुर जयंती पर व्यक्तित्व व उनके कृतित्व और पर प्रकाश डाला
सिधवलिया की खबरें – कटेया खास गांव में जमीनी विवाद को लेकर हुई मारपीट