जिन्दल मय हो गया शाहाबाद, रोड शो में नवीन जिन्दल पर फूलों की बारिश
श्रीनारद मीडिया, वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक, कुरूक्षेत्र /
महिलाओं ने तिलक लगाकर स्वागत किया, बड़े-बुजुर्गों ने आशीर्वाद दिया।
शाहाबाद, 21 मई : भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी नवीन जिन्दल के शाहाबाद रोड शो में
शामिल होने के लिए पूरा नगर उमड़ पड़ा। लोगों ने छतों से उनपर फूलों की
बारिश की। महिलाओं ने माथे पर तिलक लगाकर नवीन जिन्दल का स्वागत किया और बुजुर्गों ने भारी भीड़ के बावजूद आगे आकर उन्हें अपना आशीर्वाद दिया।
भीषण गर्मी को देखते हुए जगह-जगह छबीलें लगाई गईं। लोगों ने स्वयं आगे बढ़कर रोड शो में शामिल लोगों को पानी, जूस आदि पिलाया। अपने बेटे-भाई के स्वागत के लिए इस तरह लोगों ने पलक-पांवड़े बिछाए कि पूरा शाहाबाद जिन्दल मय हो गया।
यह भी पढ़े
जहानाबाद पुलिस ने 50 हजार के इनामी अपराधी को किया गिरफ्तार
छपरा में BJP-RJD कार्यकर्ताओं की खूनी झड़प के बाद हाई अलर्ट; बैन होगा इंटरनेट, फायरिंग में एक की मौत
कटिहार में तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से ऑटो के उड़े परखच्चे, दो की मौत, सात जख्मी
59 पुड़िया हेरोइन के साथ दो लोग गिरफ्तार:भभुआ थाना की पुलिस ने की कार्रवाई, एसपी ने दी जानकारी
पीएम मोदी ने चम्पारण की जनता को किया सम्बोधित।
तय कार्यक्रम के अनुसार आज श्रीमद देवी भगवती बाला सुंदरी मंदिर में
प्रार्थना के बाद ये रोड शो शुरू हुआ और बाजारों से होते हुए शिव द्वार –
जीटी रोड के पास आकर समाप्त हुआ। रोड शो में शामिल लोगों में बड़ा उत्साह था। बड़े ही अनुशासित ढंग से लोग चल रहे थे। दुकानदारों, राहगीरों और
अपने-अपने घरों से निकल कर लोग भी इस रोड शो में साथ होते गए। एक कारवां बन गया। यह राष्ट्र निर्माण के लिए नवीन जिन्दल की उस सोच पर आम जन की मुहर थी, जिसमें संकल्प- पत्र के माध्यम से कुरुक्षेत्र को देश का अग्रणी संसदीय क्षेत्र बनाने का संकल्प निहित है।
इस रोड शो में पूर्व मंत्री कृष्ण बेदी, नगर परिषद अध्यक्ष गुलशन कवात्रा, मंडल अध्यक्ष मुल्खराज गुंबर, करण राज तूर, गौरव बेदी, रणजीत गुप्ता, अरुण गुप्ता, मोहित शर्मा, ईशा अग्रवाल, राजदीप कौर समेत शहर की सभी सामाजिक-धार्मिक संस्थाओं ने भाग लिया।