शाहरुख खान के बेटे की जमानत याचिका खारिज.
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
शाह रुख खान के बेटे आर्यन खान की मुंबई के मजिस्ट्रेट कोर्ट में बेल पर सुनवाई चल रही थीl इस बीच आर्यन खान की बीती रात 7 अन्य समेत मुंबई के एनसीबी कार्यालय में कटी हैl आर्यन खान को एनसीबी रिमांड पर लेना चाहती थीl एनसीबी की दलील थी कि मामले की छानबीन चल रही हैl इसके चलते आर्यन खान समेत अन्य लोगों का हिरासत में होना आवश्यक हैl
जबकि आर्यन खान के वकील सतीश मानेशिंदे की दलील थी कि मुख्य आरोपी के पकड़े जाने तक उनके मुवक्किल को हिरासत में रखा नहीं जा सकताl दोनों पक्षों की दलील सुनने के बाद कोर्ट ने आर्यन खान समेत अन्य 7 आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया थाl अब आर्यन खान की जमानत याचिका खारिज कर दी गई और उन्हें जेल में ही रहना होगाl
– इस बीच आर्यन खान के बचाव में राखी सावंत आगे आई हैl उन्होंने आर्यन खान को जल्द बेल मिले ऐसी कामना सभी से करने की अपील की हैl
– आर्यन खान समेत अन्य को जेल में 5 दिनों तक क्वारंटाइन किया जाएगाl इसके पहले आर्यन खान ने अपनी कोविड 19 की नेगेटिव रिपोर्ट दी है और साथ ही उन्होंने वैक्सीन के दोनों डोज लेने की भी बात कोर्ट को बताई हैl
– जज ने सुनवाई के दौरान कहा कि जमानत की याचिका सुनवाई के लायक नहीं हैl इसके चलते भी आर्यन खान की जमानत की अर्जी को झटका लगा हैl अरबाज मर्चंट के वकील ने कहा है कि जल्द सेशन कोर्ट में बेल की अपील की जाएगीl
– एनसीबी के वकील की दलील कोर्ट ने मानते हुए तीनों आरोपियों की जमानत याचिका खारिज कर दी हैl
– शाह रुख खान के बेटे समेत अन्य 2 लोगों की भी बेल खारिज की गई हैl इस मामले में अरबाज मर्चंट और मुनमुन धमीजा की भी जमानत याचिका खारिज कर दी गई हैl
– शाह रुख खान के बेटे के वकील का दावा, जल्द करेंगे सेशन कोर्ट में जमानत की अपील, अभी आर्डर की कॉपी मिलने के बाद समीक्षा की जाएगीl
– शाह रुख खान के बेटे की जमानत याचिका कोर्ट ने खारिज कर दी है और उन्हें जेल में ही रहना होगाl
– वहीं एनसीबी के वकील ने कोर्ट में दलील दी है कि इस मामले में कई प्रभावशाली लोग जुड़े हुए है ऐसे में जेल से बाहर रहने की स्थिति में वे केस की छानबीन को प्रभावित करने का प्रयास कर सकते हैl
– शाह रुख खान के बेटे आर्यन खान ने वकील के माध्यम से कोर्ट से कहा है कि वह जांच में सहयोग करेंगे और देश छोड़कर नहीं भागेंगेl
- यह भी पढ़े…….
- कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी 10 अक्टूबर को वाराणसी में प्रतिज्ञा रैली करेंगी – राजेश मिश्रा
- गोपालगंज के डुमरिया में शिव तांडव स्त्रोत कार्यक्रम से मंत्रमुग्ध हुए दर्शक
- जानवरों को भी इंसान की तरह जीने का हक है- हाइकोर्ट.