शाइर , अदीब एवं समाज सेवी डाॅ. ऐनुल बरौलवी “भारत माता अभिनंदन सम्मान – 2022” से सम्मानित
# भोजपुरी, हिंदी एवं उर्दू के मशहूर कवि को बधाई देने वालों की लगी ताता
श्रीनारद मीडिया, मनोज तिवारी, छपरा (बिहार):
छपरा। मशहूर और मक़बूल शाइर , अदीब और समाज सेवी डाॅ. ऐनुल बरौलवी को भारत माता अभिनंदन संगठन (रजि.) , केन्द्रीय कार्यालय – राजधानी हाऊस , नज़दीक गौशाला मार्केट, भिवानी -127021(हरियाणा) नामक संस्था ने
साहित्यिक एवं सामाजिक अवदानों के लिए “भारत माता अभिनंदन सम्मान – 2022” से सम्मानित किया है।
डाॅ. ऐनुल बरौलवी एक हिंदी , भोजपुरी एवं उर्दू के मशहूर कवि , शाइर और साहित्यकार के साथ – साथ समाज सेवी भी हैं। विदित हो कि डाॅ. ऐनुल बरौलवी “बज़्म -ए-हबीब” साहित्यिक एवं सामाजिक संस्था तथा “हबीब भोजपुरी विकास मंच” के संस्थापक – सचिव हैं। ये संस्थाएँ समय -समय पर देश के विभिन्न राज्यों एवं क्षेत्रों साहित्यिक एवं सामाजिक आयोजनों के माध्यम से कवि , शाइर और सामाजिक कार्यकर्ताओं , प्रगतिशील महिलाओं को सम्मानित करती रहती हैं।
डाॅ. ऐनुल बरौलवी के साथ – साथ शाफ़िया हसन ‘शाफ़ी’ शाइरा एवं अध्यक्षा , “बज़्म -ए-हबीब” साहित्यिक एवं सामाजिक संस्था तथा रज़िया ख़ातून ‘रज़िया’ शाइरा एवं उपाध्यक्षा , “बज़्म -ए-हबीब” साहित्यिक एवं सामाजिक संस्था तथा अध्यक्षा , “हबीब भोजपुरी विकास मंच” को भी उनके साहित्यिक एवं सामाजिक अवदानों के लिए “भारत माता अभिनंदन सम्मान – 2022” से सम्मानित किया गया है।
ये सम्मान मिलने पर डाॅ.जौहर शफियाबादी , ई.नोमान अहमद , शाहिद हसन, प्रो.(डाॅ.) शहनाज़ हसन , डाॅ. निलोफ़र शाफ़िया , प्रो.(डाॅ.) नसीम अंसारी , ई. रुखसाना हक़ , ई. अज़ीमुल हक़ , ई. साक़िब हसन , मोहम्मद अहमद , आदि ने दिली मुबारकबाद पेश किया है।
यह भी पढ़े
ससुराल से आये छह से अधिक असामाजिक तत्वों ने जमकर उत्पात मचाया
पिकअप वैन एलटी पोल टकराया,टूटा पोल, 80 घरों की बिजली हुई बाधित
मशरक की खबरें – चिराग पासवान का समर्थकों ने किया भव्य स्वागत
Raghunthpur: बंद घर से चोरों ने लाखों रुपए के सामान चुराए
सीवान के रघुनाथपुर में एक साथ तीन गाड़ियां आपस में टकराई, दो हुए घायल