शकील अहमद को मिली पीएचडी की उपाधि
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सीवान सदर प्रखंड अंतर्गत बलेथा पूरब पट्टी के पूर्व शिक्षक स्व शमशाद अली के पुत्र शकील अहमद को जय प्रकाश विश्वविद्यालय छपरा के कॉमर्स कोषांग में ” इंपैक्ट कॉपरेटिव क्रेडिट ऑन एग्रीकल्चरल डवलपमेंट ऑफ सारण डिस्ट्रिक्ट” टॉपिक पर रिसर्च के बाद पीएचडी के उपाधि से सम्मानित किया गया।
इसमें मुख्य रूप से विश्वविद्यालय छपरा के कॉमर्स विभाग के डीन प्रो. डॉ लक्ष्मण सिंह, विभागाध्यक्ष प्रो. डॉ हरेंद्र सिंह और प्रो डॉ अख्तर अली (लोक महाविद्यालय बनियापुर, सारण) की देखरेख में श्री अहमद ने अपना शोध कार्य पूरा किया। वैशाली जिला के राघोपुर प्रखंड स्थित लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान अंतर्गत ब्लॉक कोऑर्डिनेटर के रूप में कार्यरत शकील अहमद अपनी प्रारंभिक शिक्षा से लेकर बीएड, एमएड, एमकॉम से लेकर पीएचडी तक की डिग्री प्रथम श्रेणी से पास की है।
पीएचडी की उपाधि मिलने के बाद क्षेत्र के लोगों में खुशी की लहर है। बधाई देने वालों में डॉ हेयात अहमद (सज्जादानशीन खानकाह अमजदिया शरीफ सीवान), बैकुंठपुर के प्रखंड विकास पदाधिकारी अशोक कुमार,मास्टर नईमुद्दीन अंसारी, फजले अहमद, शब्बीर अहमद, जदयू नेता जुनैद रिज़वी, नसीमा खातून, प्रो मुश्ताक अहमद आदि शामिल हैं।
यह भी पढ़े
क्या है बीपीएससी मेंस के पैटर्न में बदलाव के मायने?
कश्मीर के शोपियां में एनकाउंटर, लश्कर के 3 आतंकी ढेर
बॉर्डर पर सिर्फ लड़ाई नहीं, कमाई भी होती है,कैसे?
बेटे को प्यार व परिवार को दहेज चाहिए, फिर मंदिर में हो गया विवाह.