शक्ति सुंदरम बने युवा लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के प्रदेश सचिव
*भाजपा के पूर्व एमएलसी टुन्ना जी पांडेय के पुत्र है शक्ति सुंदरम*
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क, पटना :
बिहार प्रदेश युवा लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रदेश अध्यक्ष वेद प्रकाश पांडेय ने सीवान जिले के दरौली प्रखंड के नेतवार गांव निवासी शक्ति सुंदरम को पार्टी का प्रदेश सचिव मनोनीत किया है। प्रदेश अध्यक्ष ने श्री सुंदरम को मनोनीत करते हुए विश्वास व्यक्त किया है कि आपके नेत़त्व में पार्अी सुदृढ़ होगी ।
आपको बताते चले कि शक्ति सुंदरम सीवान जिले के भाजपा के पूर्व एमएलसी टुन्ना जी पांडेय के छोटे पुत्र है। वे विगत माह लोजपा रामविलास पार्टी की सदस्यता पटना में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद चिराग पासवान के हाथों ग्रहण किया। चिराग पासवान के जन्मदिन के मौके पर शक्ति सुंदरम भी मौजूद थे और केक काटकर जन्म दिन की शुभकामना दिया। इसी अवसर पर प्रदेश युवा अध्यक्ष ने उन्हें प्रदेश सचिव का दायित्व सौंपा है।
श्रीनारद मीडिया से शक्ति सुंदरम ने कहा कि पार्टी जिस उम्मीद और विश्वास के साथ जो मुझे दायित्व सौंपी है उसे हर संभव पूरा करने का प्रयास करूंगा। उन्होंने कहा कि चिराग जी के नेतृत्व में बिहार क जनता एक नया बिहार बनाने की सपना देख रही है जिसे पूरा करने के लिए हर संभव प्रयास करूंगा।
शक्ति सुंदरम के प्रदेश सचिव मनोनीत होने पर सगे, संबंधी, मित्र, गांव और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने फोन करके बधाई दी है।
यह भी पढ़े
मेरे खून का एक-एक कतरा देश को मजबूत करेगा
राष्ट्र तत्व के प्रति श्रद्धाभाव ही हो सकती है सरदार पटेल के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि: गणेश दत्त पाठक
आरा में महिला ने एक साथ 4 बच्चों को दिया जन्म, सभी नवजात स्वस्थ्य