शकुंतला देवी कोअपरेटिब बैंक के निदेशक सामान्‍य पद पर निर्विरोध हुई विजयी  

शकुंतला देवी कोअपरेटिब बैंक के निदेशक सामान्‍य पद पर निर्विरोध हुई विजयी

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

निर्विरोध निर्वाचित होने पर बधाई देने वालों का लगा तांता

श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):

सीवान जिले के दरौली प्रखंड के करोम पैक्‍स अध्‍यक्ष शकुंतला देवी ने सीवान सेंट्रल कोअपरेटिब बैंक के निदेशक सामान्‍य महिला के पद पर निर्विरोध विजयी होकर महिला सशक्तिकरण का मिशाल कायम किया है।

करोम पैक्‍स प्रबंधक व सामाजिक कार्यकर्ता हृदयानंद पांडेय की पत्‍नी शकुंतला देवी ने निदेशक सामान्‍य वर्ग महिला  के नामांकन किया उनके साथ तीन अन्‍य महिलाएं सुनीता देवी, पूनम देवी, ज्ञांती देवी ने अपना अपना नामांकन दाखिल किया था। लेकिन शकुंतला देवी को छोड़कर अन्‍य सभी महिलाओं ने अपना नामांकन वापस ले लिया, जिससे वे निर्विरोध निर्वाचित हो गई।

बुधवार को नगर भवन में एसडीओ राम बाबू बैठा ने उन्‍हें निदेशक सामान्‍य महिला पद पर निर्विरोध निर्वाचित होने का प्रमाण पत्र प्रदान किया। इस मौके पर शकुंतला देवी ने सबसे पहले नाम वापस लेने वाली महिलाओं को धन्‍यवाद दिया कि उनके नाम वापस लेने से वे आज निदेशक के पद पर काबिज हुई है। उन्‍होंने कहा कि आध आबादी के हक में हमेशा कार्य करूंगी। वहीं उनके  पति हृदया नंद पांडेय ने कहा कि यह जीत सीवान के सभी पैक्‍स अध्‍यक्षों, व्‍यापार मंडल के अध्‍यक्षों व सीवान की जनता की जीत है।  निर्विरोध निर्वाचित होने पर पं0 सुशील पांडेय, सुनील पांडेय, विधायक बच्‍चा पांडेय, पूर्व एमएलसी टुन्‍ना जी पांडेय, अमित पांडेय, अरविंद पांडेय, चंद्र भूषण पांडेय, पवन पांडेय, मदन जी परासर, डा0 राकेश तिवारी, राजेश पांडेय ने बधाई दिया है।

यह भी पढ़े

महात्मा ज्योतिबा फुले का जीवन दर्शन आत्मसात करने की आवश्यकता -राजीव प्रताप रूडी

बाइक से अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराया,चालक गंभीर रूप से हुआ घायल

संजय दत्त को KD के सेट पर लगी चोट, बम विस्फोट सीन के दौरान हुए घायल, जानें अब कैसी है एक्टर की हालत

Leave a Reply

error: Content is protected !!