नवसृजित प्राथमिक विद्यालय बहरौली के रसोईया शकुन्तला कुंवर का निधन, मुखिया ने कराया दाह संस्कार
श्रीनारद मीडिया‚ विक्की बाबा‚ मशरक सारण‚ बिहारः
मशरक प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बहरौली पंचायत के बहरौली शिवनगर अनुसूचित जाति टोला नवसृजित प्राथमिक विद्यालय में पदस्थापित रसोईया शकुन्तला कुंवर (50)पति स्व अमल सहनी की मौत हार्ट अटैक हो जाने से हो गई। रसोईया शकुन्तला कुंवर की मौत की खबर सुन शोक की लहर दौर गई।वही मृत रसोईया की पति की पहले ही मौत हो गई है।वही दो बेटी की शादी भी हो चुकी है।मृत होने पर दाह संस्कार में दिक्कत होने पर बहरौली पंचायत के मुखिया अजीत सिंह ने पहुंच दाह संस्कार के लिए लकड़ी और तीन हजार रुपए नगद दिया। मौके पर प्रधानाध्यापक हरेन्द्र सिंह, ओमप्रकाश सिंह शिक्षक, रामाशंकर ओझा, मुकेश बाबा, नागेश्वर ओझा, बीटू कुमार ओझा,बिगू ओझा,कमलेश सहनी, उमेश ओझा,विक्रमा राय, राजकिशोर ठाकुर सहित ग्रामीण उपस्थिति रहें।दाह संस्कार हिन्दु रीति-रिवाज के तहत घोघारी नदी घाट पर कराया गया मुखिया अजीत सिंह ने कहा कि सरकार द्वारा मध्याह्न भोजन योजना के तहत मिलने वाला मुआवजा राशि चार लाख मृतक के परिजन को नियमानुसार दिलवाया जाएगा।
यह भी पढ़े
एस एच-90 पर अनियंत्रित ट्रक ने वृद्ध को मारा टक्कर, पीएचसी में भर्ती
मानसून का आगाज, कई इलाके में गर्जना के साथ बरसे बादल.
कोविड-19 के टीकाकरण को लेकर चौपाल का आयोजन
गणेश मिश्रा ने दलबदलुओं को बताया शोकेस की मिठाई.