कलश यात्रा में शामिल शंकर की हार्ट अटैक से हुई मौत
श्रीनारद मीडिया‚ पंकज मिश्रा‚ अमनौर‚ सारण (बिहार):
सारण जिले के अमनौर प्रखंड अंतर्गत धूतहा बाजार पर स्थित शिव मंदिर के प्रांगण में अष्टयाम होने को लेकर कलश यात्रा में शरीक हुए पैगा मित्रसेन पंचायत के अंतर्गत उमरपुर गांव निवासी स्वर्गीय पुकार तिवारी के पुत्र 45 वर्षीय शंकर तिवारी के हृदय गति रुकने से मौत हो गई सूत्रों के हवाले से पता चला कि वह व्यक्ति जलभरी के बाद जैसे ही आकर कुर्सी पर बैठा उसके तुरंत बाद ही उसकी स्थिति नाजुक हो गई जब तक लोग समझ पाते हैं उसकी मौत हो चुकी थी वही जैसे ही इस घटना की जानकारी जैसे ही अमनौर विधायक कृष्ण कुमार उर्फ मंटू सिंह हुई तुरंत घटनास्थल पर पहुंच उस घटना की जानकारी अंचलाधिकारी सुशील कुमार को फोन से अवगत कराया अंचलाधिकारी ने कर्मचारी को भी भेज जांच की प्रक्रिया पूरी की खबर लिखे जाने तक वर्तमान मुखिया सतेंद्र राम ने पंद्रह सौ रुपया तथा समाजसेवी शैलेंद्र सिंह कुशवाहा द्वारा ₹1000 सहायता राशि के रूप में उस मृत के मां शीला कुंवर दिया
यह भी पढ़े
रेप पीड़िता के पिता की सड़क दुर्घटना में मौत, उठे कई सवाल
जानकी देवी की अंधेरे जीवन में “आयुष्मान” ने लौटायी रोशनी, बोली- मुझे नयी जिन्दगी मिली
लड़कियों के लिए खाप पंचायत ने सुनाया अनोखा फैसला