ज्योतिष्पीठ के शंकराचार्य नव वर्ष में देंगे विश्व के सनातनियों के नाम सन्देश,सनातनी पञ्चाङ्ग का होगा विमोचन,मनाया जाएगा प्रातर्मङ्गलम् का वार्षिकोत्सव
श्रीनारद मीडिया / सुनील मिश्रा वाराणसी यूपी
वाराणसी / चैत्र शुक्ल प्रतिपदा तदनुसार (दिनाङ्क 22 मार्च 2023 ई.) को काशी के केदार क्षेत्र में स्थित शङ्कराचार्य घाट पर ‘परमाराध्य’ परमधर्माधीश उत्तराम्नाय ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगद्गुरु शङ्कराचार्य स्वामिश्रीः अविमुक्तेश्वरानन्दः सरस्वती ‘1008’ *विश्व के समस्त सनातनधर्मियों के नाम अपने प्रथम सन्देश* का वाचन करेंगे।
प्रतिवर्ष की भाँति इस वर्ष भी *विद्याश्री धर्मार्थ न्यास* द्वारा शंकराचार्य घाट पर निरन्तर चलने वाले कार्यक्रम *प्रातर्मङ्गलम् का वार्षिकोत्सव* मनाया जाएगा।चारों पीठों के वर्तमान जगद्गुरु शङ्कराचार्यों के आशीर्वाद से सम्पोषित *सनातनी पञ्चाङ्ग का विमोचन* किया जाएगा ।
इस अवसर पर आप सभी पत्र प्रतिनिधि एवं छायाकार सादर आमन्त्रित हैं। कार्यक्रम का समय – प्रातः 5.45 बजे से सूर्योदय के समय भगवान् सूर्य को अर्घ्य देकर नव वर्ष का स्वागत किया जाएगा। इसलिए अनुरोध है कि आप सभी समय से उपस्थित हों।