दिल्ली में लालू यादव से मिले शरद पवार, रामगोपाल यादव और अखिलेश सिंह
श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्क :
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से दिल्ली में एनसीपी प्रमुख शरद पवार , सपा के वरिष्ठ नेता रामगोपाल यादव और पूर्व केंद्रीय मंत्री सह बिहार से कांग्रेस के राज्यसभा सांसद अखिलेश सिंह ने मुलाकात की. ये बैठक करीब एक घंटे तक चली है.लालू प्रसाद यादव दिल्ली में अपनी बेटी मीसा भारती के आवास पर रह रहे हैं. सभी नेताओं ने लालू से उनका हाल चाल जाना. सूत्रों के अनुसार इस बैठक में देश के वर्तमान राजनीतिक हालात और संसद के मानसून सत्र पर भी चर्चा हुई है. पेगासस जासूसी विवाद और कृषि कानून के मुद्दे पर एकजुट होकर विपक्ष केंद्र सरकार को किस तरह से घेरे इस पर भी मंथन हुआ है.विपक्षी दल जिन मुद्दों को लेकर जनता के बीच जाने की तैयारी कर रहे हैं, उस पर भी इस बैठक में चर्चा हुई. इसके अलावा कृषि कानूनों को जब तक वापस नहीं लिया जाएगा तब तक विपक्ष का प्रदर्शन चलता रहेगा, पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों और महंगाई पर भी सरकार को घेरते रहना है, इस पर भी वार्ता हुई.2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में बीजेपी को टक्कर देने के लिये तमाम विपक्षी दलों के एकजुट होने को लेकर भी चर्चा की गई. विपक्षी दलों में तालमेल बना रहे, बिखराव न हो इस पर भी मंथन हुआ है.
यह भी पढ़े
ऐसा देश जहां चालीस मिनट की रात होती है
युवती ने ट्रांसजेंडर से शादी कर पिता के साथ जाने से किया इनकार, जानिए पूरा मामला