शरद का दर्द बना रामनगर का टिकट लंकाकाण्ड.
सिद्धार्थ अवस्थी ,रामबाबू द्विवेदी के बाद अब पूर्व विधायक अमरेश शुक्ला व प्रमोद तिवारी ने बढ़ाई शरद अवस्थी की बेचैनी
चतुर सुजान उड़ा रहे मालपुआ? भाजपा के टिकट राजतिलक पर लगी आवाम की निगाहें
श्रीनारद मीडिया,कृष्ण कुमार द्विवेदी उर्फ राजू भैया, बाराबंकी, यूपी.
बाराबंकी जनपद के रामनगर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा का टिकट पाने को लेकर कई दिग्गजों ने अपना दावा ठोक रखा है। भाजपा में टिकट को लेकर जारी है लंकाकांड भाजपा विधायक शरद अवस्थी का दर्द बढ़ाता नजर आ रहा है? जबकि चतुर -सुजान लोग टिकटार्थियों की भीड़ का शोषण करके मालपुआ उड़ा रहे हैं? वही भाजपा आगे चलकर किसका टिकट राजतिलक करेगी इस पर आवाम की निगाहें लगी हुई है।
रामनगर में कई प्रभावशाली ब्राह्मणों ने भाजपा विधायक पंडित शरद अवस्थी की राह में भाजपा से टिकट मांग कर रोड़े खड़े कर दिए हैं। अर्थात अवस्थी जी के लिए शुक्ला जी, अवस्थी जी ,तिवारी जी, मिश्रा जी, द्विवेदी जी जैसे कई ब्राह्मण देव सियासी परेशानी का सबब बन गए हैं। पिछले विधानसभा चुनाव में चमकदार भाग्य के सहारे टिकट पा कर विधायक बने शरद अवस्थी की विधायकी उनके ही कुछ लोगों को चुभती रही है?खैर शरद अपने क्रियाकलापों से लगातार चर्चा मे बने रहे।वर्तमान में 2022 का चुनाव सामने हैं।
ऐसे में टिकट को लेकर रामनगर भाजपा में घमासान मचा हुआ है ।शरद अवस्थी अपना टिकट पक्का मानकर चल रहे हैं। राजनीति के इस माहिर खिलाड़ी का दावा है कि टिकट उन्हीं ही मिलेगा। लेकिन श्री अवस्थी की मुसीबतें इस बार फिलहाल कम नहीं है? पिछले विधानसभा चुनाव से लेकर आज तक भारतीय किसान मोर्चा के नेता सिद्धार्थ अवस्थी एवं रामबाबू द्विवेदी उनके लिए तो आफत बने ही है! अलबत्ता इस बार पूर्व विधायक अमरेश शुक्ला ने भी यहाँ दावेदारी ठोक कर उनकी नींद उड़ा दी है। जबकि युवा नेता प्रमोद तिवारी ,अलका मिश्रा सहित कई अन्य नेताओं ने भी टिकट के महाभारत को भीषण कर दिया है।
सनद हो कि रामनगर से टिकट ना मिलने के बाद भी प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा के दामाद सिद्धार्थ अवस्थी इस क्षेत्र में लगातार सक्रिय रहे हैं। जबकि यही हाल किसान मोर्चा नेता रामबाबू द्विवेदी का भी रहा है। जबकि जहां तक सवाल है पूर्व विधायक अमरेश शुक्ला का तो वह रामनगर क्षेत्र से एक बार विधायक भी रह चुके हैं। ऐसे में श्री शुक्ला का भाजपा से टिकट मांगना शरद अवस्थी के लिए जी का जंजाल बन गया है!
उधर खबर यह भी है कि युवा नेता प्रमोद तिवारी ने जिस जलवे के साथ रामनगर की धरती को प्रणाम किया है उनका दावा भी काफी गंभीर माना जा रहा है। यही नहीं अन्य दावेदारों के द्वारा टिकट मांगने की प्रक्रिया को भी कम करके आंका नहीं जा सकता? भाजपा हमेशा छुपा रुस्तम प्रदर्शन करने की आदी रही है! ऐसे में यहां कौन टिकट लेकर अवतरित हो जाए इसके बारे में कोई भी कयास नहीं लगाया जा सकता?
रामनगर वासी चर्चा के दौरान कहते हैं कि आगे क्या होगा यह तो बाबा भोलेनाथ जाने !लेकिन फिर भी भाजपा नेतृत्व को यहां पर सटीक निर्णय तो देना ही होगा ।ऐसे में भाजपा विधायक शरद अवस्थी की परेशानी इस बात को लेकर भी है कि ना जाने किसने यह बात उड़ा दी कि उनका टिकट रामनगर से कट रहा है? यह सब प्री- प्लान था या फिर इसमें कुछ सत्यता है?
फिलहाल इस पर कुछ कहा नहीं जा सकता! लेकिन एक बात जरूर है कि रामनगर में जिस तरह से भाजपा के अंदर टिकट को लेकर लंकाकांड नजर आता है। उससे यह संकेत जरूर मिलता है कि कहीं न कहीं भाजपा यहां कुछ नया करने को बेताब है? वैसे जो भी दिग्गज यहां पर टिकट मांग रहे हैं उनके समर्थकों का दावा है कि टिकट उनके नेता को ही मिलेगा ।
खैर सबसे ज्यादा मौज तो चतुर -सुजान घाघ लोगों की है।जो टिकटार्थियों की भीड़ को अपना निशाना बनाकर मालपुआ उड़ा रहे हैं!चुनाव दरम्यान छोटे-छोटे नेता भी चुटकी बजाते ही चुनाव जितवा देने की शेखी बघारते हुए कई टिकट मांगने वालों को गली कूचों की सैर करवा रहे हैं! जहां तक सवाल है भाजपा कार्यकर्ताओं का तो उनका कहना है कि टिकट जो लेकर आएगा हम उसके साथ हैं।
फिर भी हर भाजपा कार्यकर्ता किसी न किसी भाजपा के दिग्गज से जुड़ा हुआ तो है ही! ऐसे भी सभी अपने पसंदीदा दिग्गज को टिकट मिले यह जरूर चाहते हैं। फिलहाल भाजपा यहां अपने किस नेता का टिकट से राजतिलक करेगी। यह तो आने वाला समय ही बताएगा। लेकिन आवाम की निगाहें भाजपा में टिकट को लेकर जारी लंकाकांड पर गड़ी हुई है!
- यह भी पढ़े….
- उच्च शिक्षण संस्थानों में भी लागू होगी विद्यांजलि योजना.
- लालबहादुर शास्त्री बैलगाड़ी से प्रचार कर इलाहाबाद के विधायक बने थे.
- हैकर्स की घुसपैठ से गलत अभ्यर्थियों के चयन की आशंका बढ़ी,कैसे?
- नार्वे में विश्व हिन्दी दिवस मनाया गया.
- जय जवान, जय किसान ‘ का नारा देने वाले लाल बहादुर शास्त्री की पुण्यतिथि आज.